Dimani Assembly Constituency मुरैना के दिमनी में दोबारा पथराव, पुलिस बल तैनात

Dimani Assembly Constituency

Dimani Assembly Constituency मुरैना के दिमनी में दोबारा पथराव, पुलिस बल तैनात

 

Dimani Assembly Constituency मुरैना !  मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मिर्घान में मतदान शुरु होने के बाद से दोबारा पथराव का मामला सामने आया है।


सूत्रों ने बताया कि मतदान केंद्र से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर दोपहर को दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर पथराव हुआ। पथराव में एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं। मतदान केंद्र पर मतदान के लिए आये लोग पथराव के बाद वहां से भाग खड़े हुए और मतदान केंद्र पूरी तरह से खाली हो गया। इसी बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान मौके पर पहुंच गए।


श्री चौहान ने संवाददाताओं से कहा कि अनावश्यक अफवाहें फैलाने से कुछ लोग यहां एकत्रित हो गए और इस प्रकार कुछ मामला हो गया। क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। शांति बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जाएगा। लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। गाेली चलाने की बात सिद्ध नहीं हुई है।


दिमनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मिर्घान के मतदान केंद्र 146 पर सुबह भी एक प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान करने आये मतदाताओं पर लाठी और पत्थरों से हमला कर उन्हें मतदान करने से रोका था। हमले में तीन लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उपद्रवियों को खदेड़ा।

Madhya Pradesh Assembly Elections : मध्यप्रदेश में दोपहर एक बजे तक छह घंटों में 45़ 40 प्रतिशत मतदान


दिमनी विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के रविन्द्र सिंह तोमर ओर बसपा के बलवीर सिंह डंडोतिया से है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU