Digital literacy शासकीय महाविद्यालय में डिजिटल लिटरेसी पर व्याख्यान

Digital literacy

Digital literacy  शासकीय महाविद्यालय में डिजिटल लिटरेसी पर व्याख्यान

Digital literacy  सरायपाली !   स्व राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में प्राचार्य पी के भोई के मार्गदर्शन में कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा “डिजिटल लिटरेसी” कार्यक्रम का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

 

Digital literacy  इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सपन कुमार दास सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर रामचंडी महाविद्यालय बगइजोर उपस्थित थे उन्होंने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को डिजिटल लॉकर के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं उसके उपयोगिता के बारे में अवगत कराया गया !

Sakti Superintendent of Police छात्र-छात्राओं को कैरियर गाइडेंस के साथ विभिन्न अपराध के रोकथाम के बताएं गए उपाय, देखिये VIDEO

इसके उपरांत उन्होंने बताया कि आज का युग पूर्णता डिजिटल है आज संपूर्ण कार्य जैसे बैंकिंग उद्योग शिक्षा स्वास्थ्य आदि कई कार्य डिजिटल माध्यम से संचालित हो रहे हैं उक्त अवसर पर कंप्यूटर साइंस विभाग के श्री खिरोद डड़सेना कुमारी शिप्रा प्रधान अंकित यदु गजराज वेदव्यास मेनका नायक तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU