Rain and storm : देश के 4 राज्यों में बारिश-तूफान से तबाही,  पश्चिम बंगाल में 4 की मौत, 100 घायल

Devastation due to rain and storm in 4 states of the country

असम एयरपोर्ट की छत गिरी, मिजोरम में चर्च ढही
पीडि़तों को मुआवजा दिया जाएगा: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल। देश के चार राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, मिजोरम और मणिपुर में रविवार को अचानक आए तूफान और बारिश से काफी तबाही मची। वेस्ट बंगाल के जलपाईगुड़ी में चार लोगों की मौत हो गई। 100 लोग घायल हैं।

असम के गुवाहाटी में गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तेज बारिश से काफी नुकसान हुआ। एयरपोर्ट की छत का एक हिस्सा गिर गया। फ्लाइट की आवाजाही को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। वहीं छह फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा।

मिजोरम के चम्फाई जिले के लुंगटन गांव में एक चर्च की इमारत ढह गई। वहीं आइजोल जिले के सियालसुक में एक और चर्च की इमारत को नुकसान पहुंचा। इसके अलावा कुछ घर भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

उधर मणिपुर के थौबल और खोंगजोम इलाके में भी कई पेड़ उखड़ गए और घरों की टीन की छतें उड़ गईं।

पश्चिम बंगाल में तूफान और बारिश से काफी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि मैनागुरी के कई इलाकों में तेज हवाओं के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए। सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में राजारहाट, बरनीश, बकाली, जोरपाकडी, माधबडांगा और सप्तीबारी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पुलिस और आपदा प्रबंधन के कर्मियों को तैनात किया गया है। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, यह जानकर दुख हुआ कि आज दोपहर अचानक भारी बारिश और तूफानी हवाओं ने जलपाईगुड़ी-मयनागुड़ी के कुछ इलाकों में काफी नुकसान पहुंचाया। पीडि़तों को मुआवजा दिया जाएगा।

असम के गुवाहाटी एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा- भारी बारिश और हवा के बाद, आज शाम फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुआ। पेड़ गिरने से अप्रोच रोड बाधित हो गई। छत के आउटलेट में भारी मात्रा में पानी भर गया और टर्मिनल भवन के अंदर भी पानी भर गया। टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर पानी और हवा के दबाव के कारण छत का एक छोटा हिस्सा गिर गया।
एयरपोर्ट ऑपरेशन बंद होने पर छह फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। इंडिगो, एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस विमानों को अगरतला और कोलकाता की ओर मोड़ दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU