Inner Wheel Club of Jagdalpur शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग… भवन के लिए इनर व्हील क्लब ऑफ़ जगदलपुर ने मांगी जमीन

Inner Wheel Club of Jagdalpur

Inner Wheel Club of Jagdalpur विधायक किरण सिंह देव से मिले इनर व्हील के सदस्य गण

Inner Wheel Club of Jagdalpur विधायक किरण सिंह देव ने क्लब के सदस्यों को दिया आश्वासन

 

Inner Wheel Club of Jagdalpur जगदलपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ़ जगदलपुर की अध्यक्षा ममता सिंह राणा के नेतृत्व मे शुक्रवार को विधायक निवास पर क्लब के सदस्यों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव से मुलाकात कर भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटित हेतु ज्ञापन सौपा।जगदलपुर विधायक से मिलकर इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने भवन के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग की। जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने क्लब के सदस्यों को शासकीय भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

विगत 13 अप्रेल को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर क्लब के सदस्यों ने शासकीय भूमि आवंटन को लेकर ज्ञापन सौपा था।

Inner Wheel Club of Jagdalpur ज्ञापन मे कहा गया है कि इनरव्हील क्लब एक समाजिक संस्था है।समाज में जागरूकता सहित जनहित के कार्यों का कुशल संचालन हमारी संस्था द्वारा किया जाता है।बस्तर क्षेत्र में लंबे समय से हमारी संस्था सतत कार्यरत है।क्लब द्वारा सामाजिक, धार्मिक परंपरावादी आदर्शो व अन्य प्रकार के सामाजिक गतिविधियां अपने स्तर पर आयोजित करते चले आ रहे हैं।इनरव्हील क्लब हेतु भवन निर्माण हेतु भूमि की आवश्यकता है।ज्ञापन मे भूमि आवंटन हेतु यथा योग सहयोग करने की बात कही गई है।

इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा ममता सिंह राणा ने कहा इनरव्हील क्लब समाज के जरूरतमंद तबके की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। जरूरतमंद और होनहार बच्चों को धन के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहना पड़े इसलिए समय-समय पर आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है।क्लब के माध्यम से हमने तीतिरगांव स्कूल को भी गोद लिया है।

कुछ दिन पहले हमने ब्लड डोनेशन, मतदाता जागरूकता अभियान,15000 फिट ऊंचाई चढ़ने वाले बस्तर जगदलपुर के होनहार किशोर का सम्मान, जरूरतमंदों को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराना,स्वच्छता को लेकर अभियान चलाना, वृक्षारोपण, देश के जवानों के साथ रक्षाबंधन उत्सव मनाना,बच्चों को कंप्यूटर ट्रेनिंग देना, नशा मुक्ति अभियान,कैंसर जागरूकता अभियान जैसे अनेको कार्य क्लब द्वारा किया जाता है।

इनरव्हील क्लब के लिए भवन निर्माण हेतु भूमि की नितांत आवश्यकता है जिससे क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों को और प्रगति प्रदान किया जा सके।

The Legend of Hanuman “द लीजेंड ऑफ हनुमान” सीजन 4 का ट्रेलर जारी

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से ज्योति चिखलीकर,अलका गुप्ता,लाइबा चामड़िया,प्रीति आजाद सहित क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU