Dantewada Today News विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से योजनाओं के शिविरों में उमड़ रही हितग्राहियों की भारी भीड़

Dantewada Today News

Dantewada Today News विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने साझा किया अपने अनुभव 

 

 

Dantewada Today News दंतेवाड़ा  । जिले में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का अनवरत संचालन सभी ब्लॉकों के ग्रामों में हो रहा है इसके अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे शिविरों में हितग्राहियों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

जहां मुख्य रूप से केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से पात्र हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन करके उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।

Dantewada Today News इससे ग्रामीण इसलिए भी उत्साहित हैं कि उनके घर के समीप ही उनकी समस्याओं का निराकरण हो रहा है इस क्रम में आज ब्लॉक दन्तेवाड़ा के मटेनार, फुलनार, गीदम ब्लॉक के हाउरनार, जावंगा, और कटेकल्याण ब्लॉक के बेंगलूर और मथाड़ी में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत शिविर का आयोजन किया गया।

 

Dantewada Today News जिसमें हाउरनार ग्राम पंचायत के कार्यक्रम में प्रधान मंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों ’’शांति मण्डावी’’ ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि ग्रामीण अंचलों में निवासरत लोगों के लिए पक्के का मकान सपने जैसा होता है, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से पक्के मकान का सपना पूरा हुआ और आज हमें इस शिविर के माध्यम से मकान का अभिनंदन पत्र भी जारी हो गया है।

इसी तरह शिविर में ग्राम पंचायत हाउरनार पेटलपारा के ’’श्री रामा पोयमी’’ ने बताया कि उसके कच्चे घर में पहले काफी दिक्कत होती थी, जिससे काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। लेकिन आज केन्द्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत उनके प्रधानमंत्री आवास की सुविधा मिली।

Dantewada Today News जिससे हम सभी प्रधानमंत्री का सहृदयतापूर्वक धन्यवाद ज्ञापित करते है। इसी प्रकार इसी गांव के ग्रामीण लिंगो’’ ने भी अपने प्रधान मंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन मकान को दिखाते हुए योजना को निर्धन ग्रामीणों के हित में सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताया।

ग्राम बालूद के ’’कनक और चितामनी’’ को भी कच्चे घर से मिली निजात

प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के घर का सपना हुआ साकार, महेश ठाकुर को गरीब कल्याण योजना से मिल रहा है राशन
इसके अलावा ग्राम बालूद में हुए ’विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन में भी हितग्राही ’’कनक ठाकुर, महेश और चितामनी’’ ने भी आवास योजना के तहत बनाए गए पक्के मकानों के संबंध में अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि पहले कच्चे मकान के कारण अनेक दिक्कतें होती थी।

कच्चे मकान में रोजाना लिपाई पोताई करना पड़ता था। साथ ही वर्षा के दिनों में पानी टपकने और सीलन की समस्या तो होती ही थी परन्तु अब पक्का मकान बनने से इन सभी समस्याओं से निजात मिली है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री जी का तहे दिल से आभार व्यक्त करते है। इसी प्रकार शिविर में महेश ठाकुर ने गरीब कल्याण योजना के तहत मिल रहे राशन तथा रजबती ने उज्जवला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर, तथा कृषक उमेश ने किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत मिल रही 6 हजार की राशि के लिए प्रधानमंत्री को साधुवाद दिया है।

Korea Latest News कलेक्टर  लंगेह ने किया धान खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण

यह सत्य है कि रोटी कपड़ा मकान मानव की मूलभूत आवश्यकताओं मे से एक हैं इन दूरस्थ ग्रामों में निवासरत ग्रामीणों को उपरोक्त सुविधाओं को मुहैया करना केन्द्र शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है और यह कहा जा सकता है कि इन सभी मानकों पर केन्द्र सरकार की योजनाएं खरी उतर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU