Dantewada News : नहर निर्माण में स्तरहीन गिट्टी सीमेंट का उपयोग किया गया। साथ ही बिना वाइब्रेटर चलाए निर्माण किया ।

Dantewada News : नहर निर्माण में स्तरहीन गिट्टी सीमेंट का उपयोग किया गया। साथ ही बिना वाइब्रेटर चलाए निर्माण किया ।

Dantewada News : नहर निर्माण में स्तरहीन गिट्टी सीमेंट का उपयोग किया गया। साथ ही बिना वाइब्रेटर चलाए निर्माण किया ।

नहर निर्माण में निभाई गई है, औपचारिकता

Dantewada News : दन्तेवाड़ा (आज की जनधारा ) 02 मई 2023। दन्तेवाड़ा एवं गीदम ब्लाक के गुमड़ा, बालपेट, टेकनार, बालूद,मांझीपदर में सिंचाई विभाग द्वारा भ्रष्टाचार करते हुए करोड़ रुपए की लागत से नहर निर्माण की औपचारिकता भर निभाई गई हैं। नहर निर्माण में स्तरहीन गिट्टी सीमेंट का उपयोग किया गया हैं। साथ ही बिना वाइब्रेटर चलाए निर्माण किया गया है।

https://jandhara24.com/news/156443/cg-reservation-news/

Dantewada News : जिससे आने वाले पहली बरसात में ही नहर में दरारें आ गई और जल्द ही टूटकर पानी में बह गई। किसानों की खेतों तक पर्याप्त पानी पहुंचाने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा गुमडा डेम से नहरों का विस्तार करते हुए नए नहर निर्माण का कार्य कराया किया गया था। मगर इसमें मानक के विपरित एवं गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए निर्माण कार्य करवाया

गया। इसके चलते इसका लाभ किसानों को नहीं मिल पाएगा और अंतिम छोर के खेतों तक नहर का पानी नहीं पहुंच पाएगा। ऐसे में करोड़ों रूपए की लागत से निर्मित नहर का भी कोई फायदा किसानों को नहीं मिलेगा।

संबंधित अधिकारी व इंजीनियर के द्वारा निर्माण कार्य का निरीक्षण ही नहीं किया गया। जिससे नहर निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा हैं वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से भागते हुए नजर आ रहे हैं।

Sharad Pawar’s resignation announcement : शरद पवार के इस्‍तीफे के ऐलान से महाराष्‍ट्र की राजनीति में भूचाल…पढ़िये पूरी खबर

कमजोर बेस के कारण निर्माणाधीन नहर में दरारें
बालपेट चालकीपारा सरपंच माधव नाग के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर नहर का निर्माण किया गया हैं। जो जर्जर अवस्था में कई जगहों पर दरारे व टूटी हुई हैं, ग्रामीणों ने नहर निर्माण कार्य का निर्माण के समय जायजा लेकर बताया कि 8 इंच का बेस होना चाहिए। लेकिन ठेकेदार द्वारा नाम मात्र का 4 से 5 इंच का बेस डाला गया था।

निर्माण सामग्री का उपयोग भी पर्याप्त मात्रा में न कर अनियमितता की गई थी। इससे नहर में दरारें आना स्वाभाविक हैं और पानी रिसाव होने से नहर टूटने की संभावना रहेगी। नहर टूटने से शासन की राशि बर्बाद तो हुई साथ ही किसानों की फसल भी चौपट होने का आशंका बनी हुई हैं। भ्रष्टाचार का नजारा गुमडा, बालपेट, टेकनार, माझीपदर बारिश से ही सीमेंट व गिट्टी से निर्माण टूटने लगा व कई जगहों पर दरारें भी पड गई हैं।

निर्माण स्थल से बोर्ड गायब
राज्य सरकार का नियम है कि किसी भी प्रकार के शासकीय निर्माण कार्य में मानक सूचना बोर्ड लगाना अनिवार्य है। जिससे आम नागरिकों को उक्त निर्माण कार्य की लागत मापदंड संबंधित ठेकेदार के फर्म व संबंधित अधिकारियों का नाम नंबर और संबंधित इंजीनियर एसडीओ का नाम नंबर पता चले। लेकिन ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार करते हुए नहर निर्माण कार्य

तो करवाया लेकिन ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य के दौरान मानक बोर्ड नही लगाया गया है। जिस पे स्थानीय लोगो और जनप्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगाया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU