Dantewada latest news : मुख्य न्यायाधिपति द्वारा किया गया ‘‘फस्ट एड क्लीनिक‘‘ का वर्चुअल शुभारंभ 

Dantewada latest news :

Dantewada latest news :  न्यायाधीशों,अधिवक्ताओं सहित अन्य आगंतुक भी करा सकेंगे उपचार 

Dantewada latest news :  दंतेवाड़ा । आज जिला एवं सत्र न्यायालय में मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा  छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा प्राथमिक चिकित्सा क्लीनिक का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पोर्टफोलियो जस्टिस  न्यायाधिपति नरेन्द्र कुमार व्यास,  जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार होता, कलेक्टर विनीत नंदनवार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवीन कुमार प्रधान, दीपक कुमार देशलहरे, शैलेश शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रश्मि नेताम, सचिव संजय कुमार सोनी, मजिस्ट्रेट श्रीमती शांति प्रभु जैन, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के. के. देवांगन, चिकित्सा अधिकारी, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण सहित पक्षकारगण मौजूद थे।

Dantewada latest news :  इस प्राथमिक चिकित्सा क्लीनिक के स्थापित होने से न्यायालय में उपस्थित होने वाले सभी न्यायाधीशों, सभी अधिवक्ताओं, न्यायालय के कर्मचारियों, पक्षकारों एवं अन्य आगंतुक का भी न्यायालय परिसर में ही निःशुल्क ईलाज हो सकेगा। यह क्लीनिक प्रति कार्यदिवस सुबह 10ः 30 बजे शाम 5.30 बजे तक प्रारंभ रहेगा। इस क्लीनिक में चिकित्सा अधिकारी नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे और उनके द्वारा तत्काल उपचार किया जायेगा। इसके अन्तर्गत ब्लड प्रेशर की जांच, शुगर की जांच, आवश्यक टीकाकरण, सर्पदंश, सर्दी, खांसी, बुखार सभी शामिल साथ ही दवाएं भी यही दी जायेगी।

Raipur Breaking : छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

इसके अलावा क्लीनिक के स्थापित हो जाने से सुदूर दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के न्यायालय के साथ-साथ जिला सुकमा एवं बीजापुर से भी लोग जो न्यायालयीन कार्य से जिला सत्र न्यायालय में अक्सर आते रहते है वे भी यहां न्यायालय परिसर में ही अपना इलाज करा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि इस सहृदयता,संवेदनशील, दूरगामी सोच के लिए संपूर्ण न्यायालय परिवार ने मुख्य न्यायाधिपति का आभार जताया है साथ उनका यह भी मानना है कि क्लीनिक के शुभारंभ होने से जाने से वे अब निश्चिंत होकर अपना न्यायिक कार्य एवं निशुल्क इलाज करा सकेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU