Dantewada Assembly : एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश लेकर दंतेवाड़ा पहुंचे ओड़िशा के विधायक मोहन चरण माझी

Dantewada Assembly :

Dantewada Assembly एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश लेकर दंतेवाड़ा पहुंचे ओड़िशा के विधायक मोहन चरण माझी

Dantewada Assembly दंतेवाड़ा ! भारतीय जनता पार्टी के देश के राज्यों से छत्तीसगढ़ पहुँचे 57 विधायकों के प्रवास के तहत दंतेवाड़ा विधानसभा में उड़ीसा राज्य के के उझर विधानसभा से भाजपा विधायक मोहन चरण माझी का प्रवास हुआ वे आज भाजपा कार्यालय दंतेवाड़ा में आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए |

विभिन्न राज्यों से प्रवास पर आये भाजपा विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग सोमवार को राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ जिसके पश्चात सभी विधायक अपने प्रभार विधानसभा पर प्रवास हेतु पहुंचे ।

Dantewada Assembly कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए भाजपा विधायक मोहन चरण माझी ने कहा कि भाजपा ने ‘एक राष्ट्र, श्रेष्ठ राष्ट्र’ की दिशा में लगातार काम किया है। भाजपा के अलग-अलग राज्यों के 57 विधायक एक सप्ताह के लिए छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आए हुए हैं। उन्हें यहाँ एक-एक विधानसभा क्षेत्र में एक सप्ताह तक रहकर काम करना है और इसी तारतम्य में वे भी दंतेवाड़ा विधानसभा प्रवास पर पहुंचे है |

माझी ने कहा की इससे एक तरफ प्रदेश के प्रवास पर आए विधायकों को यह जानने का अवसर मिलेगा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा कार्यकर्ता किस तरह से काम करते हैं, किस प्रकार से संगठन की रचना है और किस तरह की राजनीति छत्तीसगढ़ में होती है? वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं को भी विभिन्न राज्यों से पहुँचे विधायकों के अनुभव का लाभ मिलेगा, उन राज्यों में पार्टी की कार्यपद्धति, संगठन की रचना आदि से वे अवगत होंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने बताया कि इस एक सप्ताह के प्रवास के लिए सभी विधायकों के अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित हुए हैं, जिनमें प्रवास पर आए विधायक शामिल होंगे जिसका लाभ हम सभी को मिलेगा।

Food and Drug Administration : मगज के लड्डू और सोनपापड़ी के लिए सैंपल, कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

अटामी ने बताया की बिहार, असम, ओडिशा, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल से विधायकों का प्रवास छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभा में हो रहा है जिससे निश्चित तौर पर उनके अनुभव का लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में परिणामस्वरूप भाजपा एवं हम सभी को अवश्य मिलेगा |

इस दौरान विधानसभा प्रभारी अरुण सिंह भदौरिया,जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी,वरिष्ठ, मंडल अध्यक्ष जयदयाल नागेश,महामंत्री रामू राम नेताम,भाजपा नेता विजय प्रसाद तिवारी नन्दलाल मुडामि,कमला विनय नाग, अभिमन्यु सोनी समेत समस्त जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष व मंडल पदाधिकारी ,मोर्चा अध्यक्ष व पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित हुए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU