Dantewada : सरकार के बेहतर कामों में रोड़ा बनी हुई है जिला पंचायत अध्यक्ष

Dantewada :

Dantewada जिला पंचायत अध्यक्ष अपने पंचायतों में विकास करवा नही पा रही है बन रही है रोड़ा : धीरेंद्र प्रताप सिंह

नगर पालिका उपाध्यक्ष होने के नाते कहता हूं ग्रामीणों को असुविधा नहीं होने दी जाएगी

ग्रामीण क्षेत्र में अपनी राजनैतिक जमीन खो चुकी है तो नगर में जमीन तलाशने में जुटी है

Dantewada दंतेवाड़ा !   विपक्ष में होने के बाद भी यह कहने में कतई संकोच नहीं हो रहा है कि जिला प्रशासन नगर में बेहतर विकास करवा रहा है। यह विकास जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा को हजम नही हो रहा है। खुद की सरकार के बेहतर कामों में रोड़ा बनी हुई है। रिवर फ्रंट से लेकर मंदिर में बेहतर कार्य चल रहे है। इतना ही नहीं दक्षिण बस्तर में पहला आदिवासी संग्रहालय,दंतेश्वरी कॉरिडोर ,हाई स्कूल ग्राउंड जब आधुनिक हो रहा है।

ये मूर्तरूप लेंगे तो दंतेवाड़ा मानचित्र में अलग सुंदर काया लेकर खड़ा होगा।तालाब किनारे लग रही रेलिंग से किसी का कोई नुकसान नहीं होने वाला है। जिन ग्रामीणों का रोजगार जाने की बात जिला पंचायत अध्यक्ष कह रही हैं उनका नुकसान नहीं होगा। पूर्व में जहा रेलिंग बन रही है वहा दुकानें थी । दुकानों के सामने ग्रामीण दुकानें नही लगाते थे। नगरपालिका में भाजपा काबिज है, इसलिए विकास कार्यों का जिला पंचायत अध्यक्ष विरोध कर रही है।

नगर पालिका के पास पर्याप्त जगह है। स्टेट बैंक चौराहा, अंबेडकर पार्क , कोतवाली थाना और लाइब्रेरी के पास पर्याप्त जगह है। ये सभी जगह शहर के बीच में है। ग्रामीणों की चिंता करना छोड़ दे। नगर प्रशासन को कैसे उनकी व्यवस्था करनी है यह उनका अधिकार क्षेत्र है।

Dantewada : सरकार के बेहतर कामों में रोड़ा बनी हुई है जिला पंचायत अध्यक्ष

नगर विकास में खलल ना डाले। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के बीच विश्वास खो चुकी है। वहा लोग मूल भूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे है। अपनी राजनैतिक जमीन खो चुकी जिला पंचायत अध्यक्ष अब नगर में राजनैतिक आशियाना तैयार करने की जुगत में लगी हुई है। आम जनता सब देख रही है और समझ रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU