Damage to Rabi crop बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से रबी फसल को नुकसान, मुआवजे की मांग

Damage to Rabi crop

Damage to Rabi crop राजस्व एवं कृषि विभाग ने किया फसल क्षति का आकलन

 

 

Damage to Rabi crop सरायपाली :– पिछले बुधवार को अचानक हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से क्षेत्र में लगी रबी फसल के साथ-साथ सब्जी की फसल बर्बाद हो गई। खासकर गेहूं, सरसों, मूंग एवं चना आदि फसल को काफी नुकसान पहुँचा। बर्बाद हुए फसल को देखकर किसानों की माथे पर चिंता की लकीरें उभर आयी ।

 

बड़ी मेहनत करके फसल तैयार किए थे मगर अब हाथ कुछ भी हासिल नहीं होगा। किसी तरह कर्ज लेकर फसल लगाने वाले किसानों को अब कर्ज चुकाने की चिंता सता रही है। हालांकि फसल को कितना नुकसान पहुँचा है इसका आकलन करने में प्रशासन जुटा है। गुरुवार को कृषि विभाग एवं राज्यसभा विभाग के अधिकारी खेतों में पहुंच कर वास्तविक नुकसान के आंकड़े जुटा रहे हैं।

 

Damage to Rabi crop किसानों की माने तो गेहूं की बालियां पकने के समय अचानक हुई ओला वृष्टि से बालियां झड़ कर जमीन में गिर गई है जिसके चलते उत्पादन एवं गुणवत्ता पूरी तरह से प्रभावित होगी। किसानों का कहना है कि बारिश की वजह से फसल की कटाई नहीं हो पाई है। पूरी फसल अब ओलावृष्टि की भेंट चढ़ गई।

 

Bacheli Latest News एमएमडब्ल्यू यूनियन द्वारा शहीदी दिवस पर अमर बलिदानियों को दी गई श्रद्धांजलि

ओलावृष्टि से सर्वाधिक नुकसान ग्राम रोहिना दुर्गापाली बिरसिंगपाली, सागरपाली, बिछिया ग्राम पंचायतों में देखने मिला। ग्राम रोहिना के बसंत नायक, वीरेंद्र सेठ, रविंद्र सेठ एवं रूपानंद साहू आदि ने बताया की बारिश से फसल फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। रघुमणि साहू ने मखना की फसल ली थी मगर ओले गिरने पूरी फसल चौपट हो गई।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU