Crime Today News अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ : छह पिस्तौल और सात मैग्जीन के साथ दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

Crime Today News

Crime Today News अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ : छह पिस्तौल और सात मैग्जीन के साथ दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

 

Crime Today News जालंधर !    पंजाब में काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) जालंधर ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ कर छह पिस्तौल और सात मैग्जीन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।


पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गुरुवार को कहा कि गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान रय्या के हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी मट्टू और अमृतसर के गांव चाविंडा देवी के राहुल मसीह के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस रैकेट ने पिछले छह महीनों में मध्य प्रदेश के उज्जैन से चार बड़े हथियारों की खेप खरीदी थी। उन्होंने कहा कि मॉड्यूल के सदस्य अमेरिका स्थित आपराधिक इकाई के संपर्क में थे और उसके निर्देश पर हथियारों की खेप खरीदते थे।


Crime Today News  यादव ने कहा कि पुलिस टीमों ने इस मॉड्यूल के दो और महत्वपूर्ण सदस्यों की पहचान की है और उन्हें गैंगस्टरों को हथियार आपूर्ति करने के लिये नामांकित किया है। डीजीपी ने कहा कि पुलिस टीमें उन्हें पकड़ने के लिये छापेमारी कर रही हैं।


ऑपरेशन विवरण साझा करते हुये, एआईजी सीआई जालंधर नवजोत सिंह महल ने कहा कि खुफिया जानकारी पर तेजी से कार्रवाई करते हुये, सीआई जालंधर की पुलिस टीमों ने वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) एसएएस नगर के साथ एक संयुक्त अभियान में रेलवे स्टेशन जालंधर छावनी के पास एक विशेष नाका लगाया और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Share Market डेढ़ प्रतिशत  शेयर लुढ़कने से बाजार में कोहराम, निवेशकों के डूबे सात लाख करोड़ से अधिक


Crime Today News पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (एसएसओसी) अमृतसर में शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 25 (8) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU