(cricket competition) राजपूत बॉयज दुर्ग ने जीता महाराणा प्रताप प्रीमीयर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता, देखिये Video

(cricket competition)

(cricket competition) राजपूत बॉयज दुर्ग ने जीता महाराणा प्रताप प्रीमीयर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता

(cricket competition)  राजनांदगांव !  राजपूत क्षत्रीय महासभा के युवा उप समिति दुर्ग के द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप प्रीमीयर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन  पदमनाभपुर क्रिकेट स्टेडियम में किया गया था . प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में थान खमरिया ने आसानी से रायपुर को हराया वहीं दूसरे सेमीफाइनल में राजपूत बायज दुर्ग ने उतार-चढ़ाव से भरे मैच में राजनांदगांव चौकी को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया ! तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में राजनांदगांव चौकी ने आसानी से रायपुर को पराजित कर अपना कब्जा जमाया ।

(cricket competition) प्रतियोगिता का गरिमामय पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह राजपूत क्षत्रिय महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष बलराम सिंह बैस के मुख्य अतिथि एवं राजपूत छत्रिय युवा उप समिति दुर्ग अध्यक्ष दीपक सिंह राजपूत की अध्यक्षतामे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महासभा के पूर्व अध्यक्ष होरीसिंह डौड , राजेंद्र सिंह राजपूत उप समिति दुर्ग के अध्यक्ष ,अशोक सिंह ठाकुर पूर्व महासचिव केंद्रीय महासभा ,दिलीप सिंह भुवाल पूर्व अध्यक्ष दुर्ग समिति ,  ममता राजपूत महिला मंडल अध्यक्ष एवं  सुनीता राजपूत सचिव महिला मंडल तथा दुर्ग समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण केंद्रीय निर्णायक सदस्य केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य अन्य सम्माननीय गणमान्य अतिथियों । वरिष्ठ जनों के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ !  राजपूत नवयुवक मंडल दुर्ग उप समिति के द्वारा समाज के युवा एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने एवं खेलों के प्रति रुचि जागृत करने तथा सभी आपस में सौहार्द्र एवं सद्भावना पूर्वक समाज के हित सकारात्मक सोच के साथ एकजुट होकर आगे आने की अवधारणा को लेकर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष कराया जाता है ।

(cricket competition)  प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को नग नगद एवं ट्रॉफी प्रदत कर पुरस्कृत सम्मानित किया गया । प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार के साथ-साथ कई रोचक टॉम आकर्षक दिये गये। । प्रथम पुरस्कार ₹31000 स्वर्गीय मोहन सिंह राजपूत एवं लखन सिंह राजपूत की स्मृति में राजेंद्र सिंह राजपूत कार्यकारिणी सदस्य दुर्ग एवं वरदान सिंह राजपूत एवं वेद प्रकाश राजपूत के द्वारा प्रदत किया गया। द्वितीय पुरस्कार ₹21000 ठाकुर रौनक सिंह राजपूत केंद्रीय निर्णायक सदस्य शंकर नगर दुर्ग की ओर से प्रदान किया गया ।

प्रतियोगिता का तृतीय पुरस्कार ₹11000 राजेश सिंह पवार सिलोदा सिद्धिविनायक प्रॉपर्टी डील अजोरा सिलोदा द्वारा प्रदत किया गया । प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रोशन सिंह राजपूत युवा सचिव युवा समिति दुर्ग के द्वारा प्रदान किया गया । टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार थान खमरिया के खिलाड़ी ने जीता उन्हें एलईडी टीवी 32 इंच स्वर्गीय मुकेश सिंह राजपूत की स्मृति में ठाकुर राकेश सिंह राजपूत कार्यकारिणी सदस्य के द्वारा प्रदान किया गया वहीं आकर्षक पुरस्कार के श्रृंखला सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के पुरसाकार मंगल सिंह राजपूत युवा मंडल उपाध्यक्ष के दारा प्रदान किया गया।

फाइनल मैच के मैन ऑफ मैच का पुरस्कार ठाकुर देवेंद्र सिंह बनोधियि संरक्षक युवा मंडल दुर्ग के द्वारा दिए गया। विजेताओं के अतिरिक्त आयोजन में विशेष सहयोग के लिए एंपायर स्कोरर कॉमेंटेटर को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने के लिए युवा मंडल उप समिति के सभी पदाधिकारी सदस्यगण एवं आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण काफी मेहनत करके एक शानदार और सफल टूर्नामेंट को आगाज से लेकर अंजाम तक पहुंचाया। मुख्य अतिथि आसंदी से महासभा के अध्यक्ष बलराम सिंह बैस सफल आयोजन केलियै युवा समिति के समस्त कर्मठ जुझारू युवा पदाधिकारियों सदस्यों को शुभकामनाएं बधाई दी !

विशिष्ट अतिथि आसंदी से महासभा के पूर्व अध्यक्ष होरी सिंह डौड ने उप विजेता टीम को संदेश देते कहा कि टीम उदासना होकर के सफलता के लिए प्रयास करें जबकि विजेता टीम अपने इस गरिमा को बनाए रखने के लिए प्रयास करें। पूर्व महासचिव अशोक ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता जीत या पराजय किसी समिति टीम कि नहीं अपितु राजपूत महासभा की है। आयोजन समिति ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए दिए गए प्रत्यक्ष एवं परोक्ष सहयोग के लिए सभी का भी आभार व्यक्त एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU