Covid pandemic पेरू में कोविड महामारी की पांचवी लहर शुरू

Covid pandemic

Covid pandemic कोरोना के मामलों तेजी से वृद्धि

Covid pandemic लिमा !  दक्षिणी अमेरिकी महाद्वीप में स्थित देश पेरू के अधिकांश क्षेत्रों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की पांचवी लहर शुरू हो गयी है। पिछले तीन सप्ताह में यहां कोरोना के मामलों तेजी से वृद्धि हुयी है।

स्वास्थ्य मंत्री केली पोर्टलैटिनो ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Covid pandemic स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल 6,541 लोग संक्रमित पाए गए और मंगलवार और बुधवार के बीच नौ मरीजों की मौत हुई। महामारी की शुरुआत के बाद से, पेरू में कुल 4,252,383 मामले और 217,414 मौतें हुई हैं।

Covid pandemic नेशनल सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी, प्रिवेंशन एंड डिजीज के निदेशक सीजर मुनायको ने कहा, ” इस वृद्धि को पांचवीं लहर कहा जा सकता है।”

Covid pandemic उन्होंने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU