Corruption मजदूर की जगह जेसीबी मशीन से लिया जा रहा काम, नरवा विकास काम में लाखों का भ्रष्टाचार, देखिये VIDEO

Corruption

हिंगोरा सिंह

Corruption फोन पर बात चीत के दौरान फॉरेस्ट एसडीओ का भी कहना है कि कंट्रूल गड्ढा का काम मजदूरों से कराया जाने वाला काम है।

 

 

Corruption अंबिकापुर,लुण्ड्रा,सरगुजा। वन परिक्षेत्र लुण्ड्रा चीता लाता के जंगलों में इन दिनो वन विभाग में भ्रष्टाचार कहे या लापरवाही चरम सीमा पर है जहां वन विभाग लुण्ड्रा रेंजर सुश्री आकांक्षा लकड़ा की देखरेख में कैम्पा मद से स्वीकृत लगभग 59 लाख रुपए की लागत से  कंट्रूल गड्ढा और परकुलेसन टैंक का निर्माण कार्य चीता लाता के जंगलों के बीच कराया जा रहा हैl विश्वसनीय सूत्रों की माने तो यह काम मजदूर से कराया जाने वाला काम है लेकिन  विभागीय अधिकारी अपनी गाड़ी कमाई करने मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन से काम ले रहे हैं ।

 

 

जब हमने इसकी पड़ताल की तो ग्रामीणों ने बताया लगभग सप्ताह भर से ऊपर जेसीबी मशीन चितालाता की जंगलों के बीच कंट्रूल गड्ढा और परकुलेसन टैंक खोदने का काम किया जा रहा है जिसके बाद खाना पूर्ति  करने के लिए एवं जेसीबी का साक्ष मिटाने के उद्देश्य से लगभग मजदूरों को लगाकर खानापूर्ति का काम किया जा रहा है ।

Corruption पूरा काम मजदूरों से कराया जाना था

विश्वसनीय सूत्रों की माने तो पूरा काम मजदूरों से कराया जाना था और मजदूरों को रोजगार उपलब्ध भी कराया जाना था ।

 

जब हमने मौके पर जाकर वहां के ग्रामीणों से बात की तो पता चला कि  कंट्रूल गड्ढा   खुदाई का काम जेसीबी मशीन के द्वारा किया गया है ।

 

Corruption सूत्रों की माने तो

 

Maryada Purushottam Lord Shri Ram पुत्रेष्ठि यज्ञ से प्राप्त खीर को खाने के बाद हुआ था मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का जन्म

यदि हम अपने विश्वासनिय सूत्रों की माने तो इस तरह से प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने का काम विभाग के अधिकारी /भुगतान कर्ता अधिकारी की संलिप्त से इनकार नहीं किया जा सकता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU