Congress high command अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कांग्रेस आलाकमान परेशान

Congress high command

Congress high command अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कांग्रेस आलाकमान परेशान

Congress high command
Congress high command अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कांग्रेस आलाकमान परेशान

Congress high command अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कांग्रेस आलाकमान परेशान है। किसी बात की घबराहट है। तभी प्रदेश कमेटियों से कहा गया है कि वे अध्यक्ष मनोनीत करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत करें।

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/

Congress high command क्या सोनिया गांधी को लग रहा है कि अध्यक्ष का चुनाव कांग्रेस का विभाजन करा सकता है? कई नेता ऐसा मान रहे हैं। उनको लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी में अभी तो नेता छोड़ कर जा रहे हैं लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि पार्टी दो फाड़ हो जाए।

Congress high command चुनाव होने की स्थिति में इसकी ज्यादा संभावना मानी जा रही है। कांग्रेस के एक जानकार नेता का कहना है कि सीताराम केसरी का चुनाव अलग बात थी। उस समय सोनिया गांधी का नेतृत्व किसी ने देखा नहीं था और तब नेहरू-गांधी परिवार के करिश्मे पर पार्टी नेताओं को यकीन था।

Congress high command  तभी उस समय सोनिया समर्थित केसरी ने भारी अंतर से शरद पवार और राजेश पायलट को हरा दिया था। लेकिन अब अगर वैसा चुनाव होता है तो मुश्किल हो सकती है।

Congress high command
Congress high command अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कांग्रेस आलाकमान परेशान

Congress high command असली चिंता या घबराहट इस बात को लेकर ही अगर राहुल गांधी चुनाव नहीं लड़ते हैं और उनकी जगह किसी और को उतारा जाता है तो उसे कौन कौन लोग चुनौती दे सकते हैं? और उनकी चुनौती कितनी गंभीर होगी? यह चिंता इस वजह से है कि कांग्रेस के नाराज नेताओं का समूह जी-23 भले बहुत मजबूत नहीं दिख रहा हो पर उनकी साझा ताकत बड़ी है।

Congress high command यह भी हकीकत है कि उस समूह के नेताओं की नाराजगी खत्म नहीं हुई है। गुलाम नबी आजाद पार्टी छोड़ गए हैं तो कपिल सिब्बल सपा की मदद से राज्यसभा में जाकर कांग्रेस से दूर हो गए हैं। आनंद शर्मा भी पार्टी से दूर ही हैं और मनीष तिवारी, शशि थरूर, भूपेंदर सिंह हुड्डा आदि नेता किसी न किसी तरह से नाराजगी दिखाते रहते हैं।

इस समूह के एक नेता मुकुल वासनिक को पार्टी ने अभी राज्यसभा में भेजा है लेकिन पार्टी के साथ उनका भी सब कुछ ठीक नहीं है। तभी उनको मध्य प्रदेश के प्रभारी पद से हटाया गया है। इसलिए कांग्रेस आलाकमान को चिंता है कि अगर जी-23 की ओर से कोई साझा उम्मीदवार सामने आता है तो पंजाब में तिवारी, कश्मीर में आजाद, हरियाणा में हुड्डा, केरल में थरूर, हिमाचल में आनंद शर्मा, महाराष्ट्र में मुकुल वासनिक जैसे नेता उसके लिए वोट जुटा सकते हैं। कई राज्यों में पार्टी के नेता विधायक आदि भाजपा के संपर्क में हैं।

Congress high command
Congress high command अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कांग्रेस आलाकमान परेशान

Indo-China भारत-चीन: संकेत क्या हैं?

Congress high command  वे सब दूसरे उम्मीदवार का समर्थन कर सकते हैं। अगर खुदा न खास्ते अधिकृत उम्मीदवार हार जाए तो पार्टी हाथ से निकल जाएगी और न भी हारे तब भी विभाजन की संभावना बढ़ जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU