congress general secretary गरीबी खत्म करने के लिये कांग्रेस की 10 गारंटी

congress general secretary

congress general secretary गरीबी खत्म करने के लिये कांग्रेस की 10 गारंटियां

congress general secretary चंडीगढ़ !   कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में गरीबी खत्म करने की 10 गारंटियां दी हैं। सुश्री सैलजा ने बुधवार को मीडिया को जारी बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) गरीबी खत्म करने का दावा तो कर रही है, पर हालात पहले से ज्यादा खराब हैं।

भाजपा अपने संकल्प पत्र में गरीब की सेवा की बात तो करती है, पर गरीबी खत्म करने के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुये हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में गरीबी खत्म करने की 10 गारंटियां दी हैं, जब तक गरीबों का उत्थान नहीं होगा, देश तरक्की नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब घर की एक महिला के खाते में सीधे आठ हजार 500 रुपये हर महीने डाले जायेंगे, मजदूरी दोगुनी करते हुए मनरेगा सहित दैनिक न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर 400 रुपये किया जाएगा । सभी के लिए 25 लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, जिसमें जांच, दवाइयां, सर्जरी और निजी अस्पताल में उपचार भी शामिल हैं। मजदूरों की रक्षा के लिये कदम उठाये जायेंगे, जिसके तहत असंगठित और मजदूरों के लियें पेंशन, दुर्घटना और जीवन बीमा सहित व्यापक सामाजिक सुरक्षा प्रदान
की जायेगी।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुफ्त शिक्षा का विस्तार करते हुये मिड डे मील के साथ मुफ्त सार्वजनिक स्कूली शिक्षा को कक्षा 12 तक बढ़ाया जायेगा। युवाओं के लिये रोजगार निर्माण किये जायेंगे जिसके तहत 30 लाख केंद्र सरकार की नौकरियां दी जायेंगी।

 

Naxalites did a cowardly act नक्सलियों ने की भाजपा नेता पंचम दास की हत्या

सुश्री सैलजा ने कहा है कि कांग्रेस ने किसानों की सुरक्षित आजीविका की भी बात कही है, जिसके तहत किसानों के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी के लिये एक स्थायी आयोग का गठन किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU