Gram Panchayat Secretary ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ राशि गबन करने को लेकर शिकायत

Gram Panchayat Secretary

Gram Panchayat Secretary ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ राशि गबन करने को लेकर शिकायत

 

Gram Panchayat Secretary सक्ती !  मालखरौदा /ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भुतहा के ग्रामीण शरद सिंह राज ने लिखित शिकायत जनपद पंचायत मालखरौदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से शरद सिंह राज ने ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ नियमित पंचायत नहीं खोलने पर फोन से जानकारी लेने पर अश्लील गाली गलौज करने, मेरे पास टाइम नहीं है जो करना है कर लो संबंधी बात करता है , प्रधानमंत्री आवास में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में पुराने आवास को पैसा लेकर जिओ टेक कर उच्च अधिकारियों को पूर्ण बताया जाता है शौचालय निर्माण योजना में 10 हितग्राहियों की राशि गबन करने सार्वजनिक शौचालय बनने के बाद से आज तक नियमित शौचालय नहीं खोलना 5 वर्ष तक एक ही पंचायत में जमे रहना जैसे आरोप लगाकर शिकायत किया गया है देखने वाली बात होगी कि ग्रामीणों से दूर व्यवहार करने वाले इस पंचायत सचिव के खिलाफ जनपद सीईओ क्या कार्यवाही करते हैं।

Stock market reaches new peak नये शिखर पर पहुंचा शेयर बाजार : चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स और निफ़्टी ने भरी उड़ान

 

Gram Panchayat Secretary वही संबंध में सचिव भवानी भारद्वाज का कहना है मुझे इस संबंध में कुछ नहीं कहना आपको जो छापना छाप सकते हैं।

 

Gram Panchayat Secretary

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU