Communist Party of India पार्टी का स्थापना दिवस झंडा फहराकर किया गया झंडा फहराकर

Communist Party of India

Communist Party of India भाकपा का मनाया गया स्थापना दिवस

 

Communist Party of India  नारायणपुर ! आज  भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के 98 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 26 दिसंबर 2023 को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने गर्बेंगल में स्थापना दिवस के रूप में झंडा फहराकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया, और अपने संकल्प को अभिवादन कर ” इंकलाब जिंदाबाद” भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी स्थापना दिवस जिंदाबाद ” दुनिया के मजदूरों एक हो ” पूंजीवाद मुर्दाबाद” फांसीवाद से कौन लड़ेगा हम लड़ेंगे हम लड़ेंगे” जोरदार नारेबाजी के साथ आयोजित इस भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी स्थापना दिवस समारोह में नारायणपुर जिले के सह सचिव कॉमरेड फूलसिंह कचलाम, रामपेरकश सोनटेके , सोहनलाल दुग्गा, सुकनाथ पोटाई, सुरेश कुमार कुमेटी, जग्गू दुग्गा, धनसिंह पोताई, रामसाय वादे, रांचाय कोर्राम, लखमू राम गावड़े , चमरसिंह गावड़े, रेसिंग यूके, मोतीराम नूरेती, रसिया पोतई, संतरे पिटाई , विशाल सलाम, कॉमरेड राजनतीन सलाम, बुद्राम दुग्गा, सुकुराम सलाम , लखमू राम, राजनाथ सिंह आदि सामिल हुए।

korea incharge collector प्रभारी कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने दिए निर्देश

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता , इस अवसर पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की स्टापना का तत्कालीन परिदृश्य उल्लेख करते हुए , नरेंद्र मोदी के सरकार के जन विरोधी ,फासीवादी चरित्र के बारे में बताया , भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का स्थापना ही ,भारत को आजादी दिलाने का महान, उद्देश्य था । भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी पर यह ऐतिहासिक जिमेदारी है की , हम फासीवाद के खिलाफ जनता को लामबध करे।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU