CM Rise School Khargone : जिंदगी और मौत के बीच नौनिहालों ले रहे शिक्षा, श्वानों और सांपों का डेरा, देखिये VIDEO

CM Rise School Khargone :

CM Rise School Khargoneसीएम राइज स्कूल के सामने अभिभावकों ने किया धरना प्रदर्शन। जिंदगी और मौत के बीच ले रहे शिक्षा।

 

नौनिहालों को करना पड़ रहा है श्वानों और सांपों से परेशानी का सामना।

 

 

CM Rise School Khargone खरगोन ! पिछले सत्र से प्रारंभ हुई सीएम राइज स्कूल बच्चों को स्मार्ट क्लास के साथ स्मार्ट शिक्षा देने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई थी जो कि मैनेजमेंट नहीं होने से फैल होती नजर आ रही है। सीएम राइज स्कूल प्रारंभ करने के पूर्व मैनेजमेंट नहीं होने से बच्चों को 1 वर्ष में ही भवन की दिक्कत आने लग गई है जहां पर भवन नहीं होने से स्कूल में बढ़ते प्रवेश के चलते भवन छोटा पढ़ने लग गया था। जिससे स्कूल संचालन में दिक्कतें आ रही है ।

 

CM Rise School Khargone महेश्वर में सीएम राइज स्कूल के kg से 5वीं तक के बच्चों को महेश्वर के ढापला मार्ग स्थित भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है जहां पर बच्चों के आवागमन की सुविधा भी नहीं हैं। वहीं पालकों को ढापला मार्ग स्थित स्कूल भवन दूर पड़ता है साथ ही पालकों एवं नौनिहालों को आए दिन कुत्तों द्वारा कांट लिया जाता है जिससे मजबूर होकर पालक अपने बच्चों को सीएम राइज स्कूल से निकालकर प्राइवेट स्कूलों में दाखिला करवाना पड़ रहा है।

Indore Latest News: गेस कटर की नली फटने से  ब्लास्ट 4 लोग घायल,देखिये VIDEO

 

 

CM Rise School Khargone जिसको लेकर पालकों ने सुबह से ही स्कूल के सामने इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए विरोध एवं धरना प्रदर्शन किया। प्राचार्य बिरजू गुप्ता को स्कूल को पुनः उसी स्थान धामनोद रोड़ थाना के सामने स्कूल में संचालित करने को लेकर नाराजगी जताई एवं अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU