Civil Line Police Bilaspur : पैसे दुगने करने का झांसा देकर ऑनलाइन करोड़ो की ठगी, देखिये VIDEO

Civil Line Police Bilaspur :

Civil Line Police Bilaspur : पैसे दुगने करने का झांसा देकर करोड़ो की ठगी.. सिविल लाइन पुलिस ने किया 3 आरोपीयों को गिरफ्तार..

Civil Line Police Bilaspur :  बिलासपुर ! बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने ट्रेडिंग में पैसे दुगने करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले 3 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है, सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि, एक साथ कई लोगों ने सिविल लाइन थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि, शहर में स्थित मॉल की तीसरी मंज़िल पर आरोपी प्रांजल पटले, डॉली और अनुराग एआईबीओ नामक कंपनी खोलकर ट्रेडिंग के जरिए पैसे दुगने करने का लालच देकर पैसे ले रहे हैं, लेकिन पैसे लेने के बाद आरोपी ऑफिस बंद कर रफू चक्कर हो गए थे, अलग-अलग आवेदनों पर मामले की जांच करते हुए सिविल लाइन पुलिस में आरोपी प्रांजल पटले डोली और अनुराग को विरासत में लिया है और उनसे लैपटॉप का समेत कई सामान जप्त की गई है.. धोखाधड़ी की राशि करोड़ों में होने की आशंका पुलिस ने जताई है वही मामले में और भी प्रार्थियों के सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है..

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU