CISF सीआईएसएफ बचेली मना रही अग्निशमन सेवा सप्ताह

CISF

दुर्जन सिंह

CISF कर्मियो, अपोलो स्टाफ व स्कूली बच्चो को उपकरणो के प्रयोग को सिखाया

 

बचेली- केन्द्रीय औघोगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ बचेली इकाई में अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 16 अप्रैल, मंगलवार को अपोलो अस्तपाल के डाॅक्टर, नर्स, सभी स्टाफ को अग्नि से सुरक्षा का प्रदर्शन किया गया। सीआईएसएफ के अग्निशमक जवानो द्वारा आग लगने से किस प्रकार बचाव किया जा सकता है तथा क्या-क्या सावधानियाॅ रखनी है इन सभी के बारे में विस्तृत से जानकारी देते हुए एक डेमो प्रदर्शन किया गया। अपोलो चिकित्सा प्रभारी प्रशासक डाॅ. पीसी महंतो समेत अन्य डाॅक्टरो व स्टाफ ने स्वयं अग्निशमक यंत्रो को प्रयोग करना सीखा।

‘‘अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करे, राष्ट्ीय निर्माण में योगदान दे‘‘ इस थीम विषय पर डीएव्ही पब्लिक स्कूल बचेली के छात्र-छात्राओ व शिक्षको को डेमो प्रदर्शन कर दिखाया गया। इससे पूर्व 15 अप्रैल को बचेली परियेाजनो के निक्षेप क्रं. 10,11 खनन क्षेत्र के कर्मियो व केन्द्रीय विघालय बचेली में इन सभी लगहो पर जवानो के द्वारा फायर ड्लि का अभ्यास किया गया। प्राथमिक अग्निशमन उपकरणो के संचालन विधि प्रयोगात्मक तौर पर सिखाई गई और अग्निशमन सिद्वांतो को अपनाने को कहा गया।

इस सप्ताह की शुरूआत 14 अप्रैल को सीआईएसएफ बैरक में बचेली परियोजान के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान वेंकटश्वर्लु ने कहा कि वर्ष 1944 में मुंबई पेार्ट में हुए भीषण विस्फोट के फलस्वरूप हुई अग्नि दुर्घटना को नियंत्रित करते हुए मुंबई दमकल विभाग के जिन बहादुर जवानो ने अपने प्राणो को न्यौछावर किया, उनके स्मरण में पूरे देश प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस सप्ताह में फायर ड्लि में फायर इंस्पेक्टर कौशलेन्द्र कुमार, प्रधान आरक्षक आत्म प्रकाश, मो. अफसर खान, अभिमन्यु कुमार, कृष्ण कुमार व अन्य सीआईएसएफ के जवानो की मौजूदगी रही।

 

Lieutenant Governor of Delhi आप सरकार की विफलता है जल संकट

गौरतलब है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 14 अप्रैल से शुरू हुए इस सप्ताह का समापन 20 अप्रैल को होगा। इस बीच विविध सुरक्षा कार्यक्रम एवं विभिन्न स्थलो पर इस तहर का प्रदर्शन किया जायेगा। लोगो को अग्नि से सुरक्षा के प्रति जागरूक रखने के उदेश्य से हर साल यह सप्ताह मनाया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU