Chief Minister Bhupesh Baghel : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जारी किया बेरोजगारी भत्ता योजना की चौथी किश्त

 Chief Minister Bhupesh Baghel :

Chief Minister Bhupesh Baghel मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता योजना की चौथी किश्त के रूप में 01 लाख 22 हजार 625 हितग्राहियों के खाते में 31.71 करोड़ रुपये की राशि का किया अंतरण |

 

Chief Minister Bhupesh Baghel दंतेवाड़ा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत चौथी किश्त के रूप में प्रदेश के 01 लाख 22 हजार 625 हितग्राहियों को 31 करोड़ 71 लाख रुपए की राशि सीधे उनके खाते में अंतरित की। इस प्रकार बेरोजगारी भत्ता की अप्रैल, मई, जून और जुलाई माह की चार किश्तों को मिलाकर हितग्राहियों के खाते में अब तक 112 करोड़ 43 लाख 30 हजार रुपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है।

आज अंतरित की गई राशि में अप्रैल माह के शेष 147 लाभार्थियों को चार माह तथा मई माह के शेष 373 लाभार्थियों को तीन माह का और जून माह के शेष 3028 लाभार्थियों को दो माह का बेरोजगारी भत्ता जारी किया गया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान प्रतीक स्वरूप बेरोजगारी भत्ता के प्रशिक्षित हितग्राहियों को नौकरी का ऑफर लेटर प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि प्रदेश में युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और लगातार युवाओं को नौकरियां भी मिल रही है। आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। जैसे-जैसे युवा प्रशिक्षित होंगे, उन्हें कौशल अनुरूप रोजगार से जोड़ने का कार्य भी चलता रहेगा।

मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 36 आईटीआई के आधुनिकीकरण के लिए 1188.36 करोड़ परियोजना के लिए एमओयू भी किया गया है। जिससे युवाओं को 06 नवीन तकनीकी ट्रेड के साथ ही 23 शॉट टर्म कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे लगभग प्रति वर्ष 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इन युवाओं को विभिन्न उद्योगों में नियोजित कराया जाएगा। युवाओं को अपनी तरक्की के राह में आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े इसलिए हमने बेरोजगारी भत्ता देने और पीएससी व व्यापम की प्रतियोगी परीक्षाओं में शुल्क माफ कर उन्हें बड़ी राहत देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पहले गरीब व निम्न मध्यम वर्गीय युवा इसी सोच में कई परीक्षाओं का फार्म नहीं भर पाते थे कि आवेदन के लिए शुल्क जमा करना पड़ेगा, लेकिन अब उनकी यह चिंता दूर हो गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने देश के युवाओं से सीधे संवाद करने की शुरुआत की है। प्रदेश की प्रगति और विकास के लिए युवाओं का साथ जरूरी है। युवा अपने प्रदेश को आगे बढ़ाने को लेकर क्या सोच रखते हैं, इस पहल से उनके विचारों को जानने का मौका मिल रहा है।

मुख्यमंत्री  बघेल ने आगे कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 41 हजार शासकीय पदों पर भर्तियां चल रही है। हमने युवाओं से जो बात कही थी उसे पूरा किया है। भर्तियों पर लगी रोक हटते ही हमने सरकारी नौकरियों के लिए विज्ञापन निकाल दिए हैं। इसके साथ ही साथ युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम भी साथ-साथ चल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 13-14 वर्षों में 98 करोड़ रूपए बेरोजगारी भत्ते के रूप में बांटे थे। हमने चार माह में ही 112 करोड़ से अधिक की राशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में वितरित की है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता सहित प्रदेश के अन्य सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार काम कर रही है।

बेरोजगारी भत्ते के माध्यम से युवाओं को जो सम्बल दिया गया है, इससे युवाओं का भविष्य निखर रहा है। स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता योजना के सर्वाधिक लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र के हैं। लगभग 82 प्रतिशत ग्रामीण युवाओं को इसका लाभ मिल रहा है। उनके भविष्य को संवारने में योजना बड़ी भूमिका निभाएगी। इसके साथ ही गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहू ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी योजना के हितग्राही शामिल हुए। इस मौके पर सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार टोपेश्वर वर्मा, सचिव कौशल विकास श्रीमती शम्मी आबिदी, संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण अवनीश शरण, उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा पात्र बेरोजगार हितग्राहियों के खाते में चौथा किश्त 32 लाख 82 हजार 500 रुपए का अतंरण किया गया। जिसमें दंतेवाड़ा जिले में कुल आवेदन 1015, स्वीकृत आवेदन 509, कुल वितरित राशि 32 लाख 82 हजार 500 रुपये तथा प्रशिक्षण प्राप्त युवा 86 है।

इस कड़ी में आज जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर विनीत नंदनवार सहित पात्र हितग्राही उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री द्वारा जिले की बेरोजगारी भत्ता पात्र हितग्राही आरती सेठिया से बातचीत कर प्रशिक्षण, उनके खाते में भत्ते की राशि के अंतरण, प्रशिक्षण उपरांत नियोजन के संबंध में बातचीत किया गया।

Ambikapur latest news : 2004 बैच के IPS अंकित गर्ग ने आज संभाली सरगुजा संभाग की कमान, देखिये VIDEO

इसके साथ ही मौके पर उपस्थित अन्य हितग्राही पात्र सुशीला कश्यप, ललिता सेठिया, आयते नेताम एवं अमरनाथ ने बेरोजगारी भत्ते मिलने से प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इसके साथ ही वे कौशल प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रहे है और इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार भी जताया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU