Chief Guest Health Minister मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल ने राष्ट्रध्वज फहराकर कर परेड की सलामी ली

Chief Guest Health Minister

Chief Guest Health Minister जिले में उत्साह, उमंग और हर्ष के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

 

राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन

 

 

Chief Guest Health Minister मनेन्द्रगढ़ ! 75 वे गणतंत्र दिवस समारोह रक्षित आरक्षित पुलिस मैदान आमाखेरवा मनेन्द्रगढ़ में मुख्य आतिथि माननीय मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण छत्तीसगढ़ शासन) एवं कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि  श्याम बिहारी जायसवाल ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया।

तत्पश्चात शांति के प्रतीक कपोत और रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाए और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। गणतंत्र दिवस के 75 वीं वर्षगांठ की अवसर पर पुलिस एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया व परेड की सलामी दी गयी। परेड टुकड़ियों में भारत रक्षित वाहनी 18 वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, जिला होमगार्ड, प्लाटून कमाण्डर फारेस्ट ऑफिसर, एनसीसी सीनियर और जूनियर डिविजन तथा स्काउट गाइड के कैडेट शामिल थे।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने शहीदों के परिवारों से मिलकर उन्हें शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया

स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने जिले के शहीद हुए जवानों के परिवार को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीन शहीद के परिवार जनों को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर शहीद परिवार के बच्ची को अपने गोद में लेकर दुलार किया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

Chief Guest Health Minister इस अवसर पर मुख्य अतिथि और कलेक्टर-एसपी के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें पुलिस विभाग से उत्कृष्ट विवेचना के लिए थाना मनेन्द्रगढ़ निरीक्षक  अमित कौशिक, उत्कृष्ट विवेचना के लिए थाना खड़गवां उप निरीक्षक रामनयन गुप्ता, सहित अन्य 30 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीपी साहू (उप अभियंता),  अशोक सिंह (सहायक ग्रेड -02), रामलालन सिंह (सहायक ग्रेड-03), श्री टी. विजय गोपाल राव(व्याख्याता), शैलेश कुमार मिश्रा ( प्रधान पाठक ), श्री एम.आई. इराकी( अधीक्षक), जयेंद्र कुमार साहू(डाटा एंट्री आपरेटर), श्री विष्णु कान्त शुक्ला(डाटा एंट्री आपरेटर),  आदित्य कुमार यादव (डाटा एंट्री आपरेटर),  जीवन दीप महिला संकुल संगठन बहरासी(अध्यक्ष/सचिव), दिव्या नन्द तिवारी(सहायक ग्रेड-02), श्री बादशाह(भृत्य), श्री प्रभु दयाल सिंह ( सहायक ग्रेड-03),  सत्येन्द्र नाथ त्रिपाठी( ग्राम पंचायत खड़गवां मेट),  बिहारी लाल शर्मा ( वनपाल), श्री मनोज कुमार (वन रक्षक), श्री श्रवन कुमार जायसवाल( सचिव), कु० उर्मिला सिंह (सचिव),  पुष्पेन्द्र कुमार पाठक (सहायक ग्रेड-03), श्रीमती शिल्पा अग्रवाल( प्रशासनिक परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक)  रविशंकर मिश्रा(कंप्यूटर ऑपरेटर),  दीपू रजक (आ.बा.कार्यकर्ता), श्री सोनुराम( सहायक प्रोग्रामर),  देवेन्द्र प्रताप( लेखापाल), सुश्री हिमानी देवांगन( सहायक प्रोग्रामर),  किरत रात्रे ( निरीक्षक-क्षेत्राधिकारी), श्री अरुण खाखा (सहायक उप निरीक्षक),  रमणीक कुमार गुप्ता ( कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा), कृष्ण प्रताप सिंह( कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा), राज नारायण सिंह (कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा) धर्मेन्द्र( पावर लिफ्टिंग), श्रीमती संजीदा खातून(पावर लिफ्टिंग), कमला देवी (पावर लिफ्टिंग), संजय श्रीवास्तव ( मंडल संयोजक ),  वीरांगना श्रीवास्तव ( प्रधान पाठक) को स्वप्रेरणा एवं सेवा भाव से नियमित रूप से सहयोग प्रदान करने के लिये सम्मानित किया गया है।

योगासन कर विवेक तिवारी ने सभी को किया चकित

पंतजली योग समिति के सदस्य श्री विवेक तिवारी ने स्टेडियम में अनेक प्रकार के योगासन सभी को चकित कर दिया। जब तिवारी का योगसन समाप्त हुआ तो स्टेडियम तालियों की गूंज से गड़गड़ाने लगा।

प्रदर्शन कर विद्यार्थियों ने पायी वाहवाही

समारोह स्थल पर स्कूली विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीतो पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान मंत्री श्री जायसवाल ने कार्यक्रम में प्रतिभागी बने सैंट पैट्रिक एकेडमी स्कूल के नन्हे सिपाही बने रियांश खरे को अपने पास बुलाकर हाथ मिलया तथा शाबाशी दी। जिले के विद्यार्थियों ने की प्रस्तुति देकर न सिर्फ वाहवाही पायी अपितु दर्शकों के भीतर रोमांच भी भर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सेंट पैट्रिक एकेडमी चौघड़ा को प्रथम स्थान, शासकीय कन्या छात्रावास मनेन्द्रगढ़ को द्वितीय स्थान तथा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

झांकी प्रदर्शन में जिला पंचायत को मिला प्रथम पुरस्कार

विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित झांकी निकाली गई। जिसमें जिला पंचायत, पुलिस विभाग, वन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आदिवासी विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्यान विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, मत्स्य विभाग, पशु विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, इसके साथ ही नगर निगम चिरमिरी एवं समस्त नगरीय निकाय प्रशासन विभाग की झांकियों का प्रदर्शन किया गया। झांकी प्रदर्शन में जिला पंचायत को प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इसके साथ ही शासकीय विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। इस प्रकार गणतंत्र दिवस समारोह का समापन गरिमामय ढंग से सम्पन्न हुआ। झांकियों में कृषि विभाग की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, द्वितीय स्थान प्राप्त शासकीय आपदा विभाग तथा तृतीय स्थान पुलिस विभाग को प्राप्त हुआ।

 

जिले में हुई परेड प्रतियोगिता

समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान वन विभाग, डीईएफ -02 द्वितीय और तृतीय स्थान नगर सेना को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में गाइड को प्रथम स्थान, एनसीसी द्वितीय तथा स्काउट को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

Manendragarh Republic Day कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने जिला कलेक्टोरेट परिसर में किया ध्वजारोहण

इस दौरान जिला अध्यक्ष अनिल केशरवानी, वीरेन्द्र सिंह राणा, मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता, जिला मंत्री सरजू यादव, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मनोज केशरवानी, भाजयुमो जिला महामंत्री हिमांशु श्रीवास्तव, जे.के सिंह, राहुल सिंह , धर्मेन्द्र पटवा, किशन देव शाह, रवि सिंह,किशन सिंह, अल्का गांधी, उर्मिला राव, जया कर, कुसुम जायसवाल, अपर कलेक्टर अनिल सिदार, संयुक्त कलेक्टर, सीएस पैकरा, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण भगत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अभिलाषा पैकरा सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे। मंच का संचालन श्री संजय श्रीवास्तव एवं श्रीमती वीरांगना श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU