Bilaspur News : छत्तीसगढ़ को पांच खेलों की मेजबानी, स्कूल गेम फेडरेशन आफ इंडिया ने 68 वें नेशनल गेम्स खेल कैलेंडर जारी किया

86 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के मेजबानी का आवंटन

 

बिलासपुर। इस वर्ष भी स्कूल खेलकूद का आयोजन होगा। खिलाड़ी छात्रों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। इसके तहत पहले जिला स्तरीय और उसके बाद राज्य स्तरीय टूर्नामेंट होते हैं। इस प्रतियोगिता के आधार पर छत्तीसगढ़ की टीम बनती है, जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व करती है।

खेलकूद भी रूचि रखने वाले खिलाड़ी राज्य की टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। हालांकि अभी छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जिला या राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का खेल कैलेंडर जारी नहीं हुआ है। इसके लिए संचालनालय को नेशनल कैलेंडर जारी होने का इंतजार रहता है।
स्कूल गेम फेडरेशन आफ इंडिया ने उनका इंतजार समाप्त कर दिया है। उन्होंने लगभग 86 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के मेजबानी का आवंटन कर दिया है। संबंधित राज्य को इन खेलों का आयोजन कराना होगा। कैलेंडर में आयोजन कराने के लिए संभावित महीना भी तय किया गया है। तिथि की जानकारी राज्य को देनी होगी। संभवत: 25जुलाई तक इस संबंध में जानकारी भेजने के लिए कहा गया है। उम्मीद है कि बिलासपुर में दो खेल बेसबाल व नेटबाल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हो सकती है।

इन खेलों का होगा आयोजन

* बास्केटबाल – अंडर 14 व 17 बालक- बालिका

* हैंडबाल – अंडर 14 बालक व बालिका

* नेटबाल – अंडर 14 व 19  बालक- बालिका

* बेसबाल – अंडर 14 बालक- बालिका

* कुराश – अंडर 14, 17 व 19 बालक- बालिका

स्कूल गेम में शामिल कुछ प्रमुख खेल

फुटबाल, बाक्सिंग, तीरंदाजी, साइक्लिंग, जूड़ो, हाकी, कबड्डी, स्वीमिंग, शूटिंग, टेबल- टेनिस, वालीबाल, वेटलिफ्टिंग, ताइक्वांडो, क्रिकेट, स्केटिंग, खो-खो, कराते, साफ्टबाल, मलखंभ, योग, साफ्ट टेनिस। इन खेलों की जिम्मेदारी फेडरेशन ने अलग- अलग राज्यों को दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU