Chhattisgarh Teachers Welfare Association छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने किया केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन का महामाला से अभिनंदन

Chhattisgarh Teachers Welfare Association

उमेश कुमार डहरिया

 

Chhattisgarh Teachers Welfare Association शिक्षकों की सभी समस्याओं का होगा समाधान : लखनलाल देवांगन

 

 

Chhattisgarh Teachers Welfare Association कोरबा। सियान सदन घंटाघर में छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन नववर्ष मिलन समारोह एवं वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन जी का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन जी, अति विशिष्ठ अतिथि में श्री सोनू भाटिया, जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भाजपा कोरबा, डॉ विवेक रंजन महतो वरिष्ठ दंत चिकित्सक, श्री संतोष रॉय जी संयोजक आरटीआई प्रकोष्ठ भाजपा कोरबा शामिल रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर ने किया।

Chhattisgarh Teachers Welfare Association कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के तैल्य चित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के शिक्षकों एवं पदाधिकारियों ने गीतों एवं स्वरचित कविता की प्रस्तुति देकर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ गिरीश केशकर ने कोरबा जिले में शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं को कैबिनेट मंत्री  लखनलाल देवांगन  के समक्ष प्रधानपाठक प्रा. शा. के पद पर पदिन्नति से वंचित 210 सहायक शिक्षकों की पदोन्नति, पदोन्नत सभी प्राथमिक शाला प्रधानपाठकों को 14 अक्टूबर 2022 से पदोन्नत पद के वेतन की एरियर्स राशि देने, जिले में कोई भी विद्यालय एकल शिक्षकीय एवं शिक्षक विहीन नहीं रखने, जीआईएफ पासबुक का संधारण, शिक्षकों के लिए आवास सहित कई प्रमुख समस्याओं को रखा।

Chhattisgarh Teachers Welfare Association  इस पर  मंत्री  ने त्वरित रूप से जिला शिक्षा अधिकारी से फोन पर एसोसिएशन के ज्ञापन में दर्शित समस्याओं का समाधान करने निर्देशित किया वहीं अपने उद्बोधन में शिक्षकों से कहा कि शासन शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं के प्रति गंभीर है, जल्द ही समस्याओं का निराकरण होगा। शिक्षकों की मांगों एवं समस्याओं को कैबिनेट की बैठक में भी रखने की बात कही।

कार्यक्रम के अंत मे छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के शिक्षकों एवं पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री  लखनलाल देवांगन जी सहित सभी अतिथियों का फूलों की महामाला से अभिनंदन किया गया।

District Panchayat Durgukondal विधायक के संरक्षण में डीएमएफ फंड में करोड़ो की घोटाला,कार्यवाही की मांग

कार्यक्रम में एसोसिएशन के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष रीता चौधरी, प्रांतीय सचिव तरुण वैष्णव, जिलाध्यक्ष हरि राम पटेल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सपना खोब्रागढ़े, अशोक खुराना, चंद्रशेखर गौरहा, रीमा श्रीवास्तव, रेश्मा ठाकुर, नमिता कड़वे, गायत्री खूंटे, नीता शर्मा, फ़िरोज़ा खान, बलराम भारद्वाज, कपिल सवैये, सेवती केंवट, सविता बंजारे, रविन्द्र ओगरे, मंगतूराम वर्मा, रत्ना सिंह, विनोद निराला, सरिता महिलांगे सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU