Chhattisgarh Pradesh Congress Committee वोटो की गिनती नही : खतरे में है आयोग एवं ईवीएम की विश्वनीयता – रूपेश दुबे

Chhattisgarh Pradesh Congress Committee

Chhattisgarh Pradesh Congress Committee न्याय व लोकतंत्र की रक्षा के जल्द निर्णय आवश्यक

 

Chhattisgarh Pradesh Congress Committee राजनांदगांव ! छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लोकसभा राजनांदगांव के मीडिया प्रभारी रूपेश दुबे ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र क्र 75 के बूथ नंबर 123 के 961 मतदाताओं के वोटो की गिनती न कर घोषित अवैध निर्वाचन परिणाम के गंभीर मुद्दे को लेकर एक स्मरण पत्र कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष निर्वाचन आयोग दिल्ली हेतु प्रस्तुत किया गया है।

प्रदेश प्रवक्ता एवं राजनांदगांव विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी  गिरीश देवांगन के निर्वाचन अभिकर्ता रूपेश दुबे ने बताया कि देश में ईवीएम की अविश्वनीयता रूपी आंदोलन मुखर है ।

Chhattisgarh Pradesh Congress Committee  निर्वाचन दल से माकपोल में त्रुटि,17 सी, सी यू से वोट संख्या मिलान नही होने पर उस बूथ के वोट गणना के अंतिम दौर बाद वीवीपेट से किए जाने का प्रावधान है क्योंकि लोकतंत्र में जनमत सर्वोपरी है लेकिन निर्वाचन आयोग ने हार जीत का अंतर ऐसे मतदान केंद्रों में डाले गए कुल मतो की संख्या से अधिक है को आधार बनाकर अन्य मतदान केंद्रों के वोटो की गिनती नही करने का अव्यवहारिक व जनता के वोटो का अपमान रूपी निर्देश लागू कर दिया है जिसके कारण राजनांदगांव शहर के बूथ नं 123 चौखड़िया पारा के 961 वोटो की गिनती ही नही की गई ।

 

Chhattisgarh Pradesh Congress Committee वोटो के सत्यापन के लिए 5 वीवीपेट की गिनती सामान्य प्रक्रिया है इसके अलावा इस त्रुटिपूर्ण बूथ के वोटो की गिनती वीवीपेट से करने के लिए लिखित निवेदन किया गया था पर आयोग के अव्यवहारिक निर्देश के कारण गिनती नही की गई और अपूर्ण मतगणना में ही परिमाण घोषित किया गया ।

Mahtari Vandan Yojana महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह

इस अलोकतांत्रिक निर्देश के विरुद्ध मतगणना के तत्काल बाद दस्तावेज सहित शिकायत 5 दिसंबर को ही प्रस्तुत किया उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी मामले की गंभीरता को देखते अविलंब 6 दिसंबर को ही राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र प्रेषित कर दिया किंतु इतनी लंबी अवधि बाद भी आयोग अनिर्णय की स्थिति में है अतः स्मरण पत्र प्रस्तुत किया गया है क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव में कई बूथों के वोटो की गिनती भी इस निर्देश के अनुसार नही की जाएगी जिससे गलत परम्परा प्रारंभ हो जायेगी जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU