Chhattisgarh latest news : साहू युवक-युवती परिचय सम्मलेन मे पहुँचे उप मुख्यमंत्री अरुण साव 

Chhattisgarh latest news :

Chhattisgarh latest news साहू समाज द्वारा प्रकाशित साहू स्मारिका के 10वें अंक का किया विमोचन

 

 

 

Chhattisgarh latest news युवक-युवती परिचय सम्मेलन से यह सिद्ध होता है कि साहू समाज एक विकसित समाज है – साव

 

 

Chhattisgarh latest news बेमेतरा !   छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज बेमेतरा जिले के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन और नव निर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में शामिल हुए | डिप्टी सीएम ने समारोह मे सर्वप्रथम भक्त माता कर्मा की छायाचित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर जिलेवासी सहित प्रदेश की खुशहाली की कामना की | इस अवसर पर उन्होंने साहू समाज द्वारा प्रकाशित साहू स्मारिका के 10वें अंक का विमोचन किया |

समारोह में पधारे समाज के सभी पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित विधायकों का शाल ओढ़ाकर, श्री फल और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया | इस अवसर पर प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहल साहू, पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड दीपक ताराचंद साहू, जिला पंचायत अध्यक्षसुनीता हीरालाल साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला मंगत साहू सहित साहू संघ के पदाधिकारीगण एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे |

Chhattisgarh latest news मुख्य अतिथि सह उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन से यह सिद्ध होता है कि साहू समाज एक विकसित समाज है। इस अवसर पर उन्होंने युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने वाले युवक-युवतियों को अपनी शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उन्होंने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दौर में किसी के पास समय नहीं है और हर एक को जल्दी है, यह युवक- युवती परिचय सम्मेलन इसी का परिचायक है, इसी का एक स्वरूप है, जहां पर सब इकट्ठा होकर, एक दूसरे को जान पहचान हो सके और समय की भी बचत हो सके | साहू समाज की विशेषता यह हैं की यह समाज ईमानदारी के साथ मेहनती है।

Chhattisgarh latest news  समाज के मान, सम्मान और गौरव बढ़ाने के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा।

बेमेतरा का यह पावन धाम और आज जिला साहू संघ बेमेतरा के द्वारा आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन और सम्मान समारोह के बहुत ही सम्माननीय है | प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष समाज को एक नई दिशा व समाज के कुरुती को दूर करने के उद्देश्य से पूरी ताकत लगाइ है इसके लिए सभी सदस्यों का अभिनंदन |

मेरा आप सभी से निवेदन और आग्रह है घर के सदस्य के साथ जो व्यवहार होता है वैसी व्यवहार मेरे से करना यही निवेदन और आग्रह करता हू लेकिन मैं कर्मा माता का अब भी प्रार्थना करता हूँ की मैं जैसे कल था आगे मुझे वैसे ही रखना मै प्रार्थना करता हूं की कभी भी पद का घमंड और गुरुर मेरे सर पर ना चढ़े ये जो मुझे मिला है वह बहुत बड़ा जवाबदारी है आप सब के आशीर्वाद से आप सब के सहयोग से मुझे ये मिला है ईमानदारी और मेहनत साहू समाज की विशेषता है आज साहू समाज हर जगह आगे बढ़ रहे है |

Chhattisgarh latest news  वर्तमान मे बेमेतरा मे लगातार युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है यह बताता है साहू समाज तेज गति से आगे बढ़ रहे है, युवक युवती रिश्ता ढूढने में बहुत पैसा और समय लगता है एक जगह सभी समाज के युवक युवती को इक्कठा करना पत्रिका के रूप में प्रकाशित करना घर बैठ कर ढूढना ये हम कम समय में कर सकते है यह सब ध्यान में रख कर युवक युवती का सम्मेलन रखे आप सभी को मैं बधाई और शुभकामना देता हूँ साहू मेहनत करके खायेंगे ।

स्थानीय विधायक श्री दीपेश साहू ने सम्मलेन कों सम्बोधन करते हुये कहा की आप सभी के आशीर्वाद के लिए सबको धन्यवाद | युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने वाले युवक-युवतियों को शुभकामनाएं | आप लोगों के आशीर्वाद से मै इस क्षेत्र का विधायक के रूप में निर्वाचित हुआ हमारा समाज बहुत बड़ा समाज है और बहुत शिक्षित भी है जागरूक भी है और समझदार भी है |

उन्होंने कहा कि आप सब राजनीति में जरूर आगे बढे लेकिन समाज के अंदर राजनीति ना करें। छग में सरकार किसी की हो साहू समाज की ओर पहले नजर रहता है | समाज के हर व्यक्ति को समाज हित मे सोच रखना चाहिए | आज युवा युवती परिचय सम्मेलन है तो जितने आए हुए युवा भाई युवती बहन को ढेर सारा बधाई देना चाहता हूँ और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ।

साजा विधायक ईश्वर साहू ने समारोह को सम्बोधन करते हुये कहा की परिचय सम्मेलन में आए हुए सभी बंधु को सादर प्रणाम भद्रकाली का पावन धरती को नमन करता हूँ | आज के कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव और समारोह मे आये जितने भी सदस्य है मैं सबका नमन करता हूँ |

Ambikapur latest news सुशासन दिवस से शुरू हुए स्वच्छता, अभियान का असर, चौक-चौराहे, तालाब, बाजार की बदली तस्वीर ?

उन्होंने कहा की हमारा साहू समाज सबसे बड़ा समाज है इस साहू समाज द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन रखा गया है और जितने भी युवक युवती परिचय दिए है उनका मै उज्वल जीवन का कामना करता हूँ | हमारे समाज के द्वारा जो योगदान था वह बहुत बड़ा योगदान था जो मेरे जैसे गरीब और मजदूर परिवार के नागरिक को इतना बड़ा योग्य बनाया और सबसे बड़ा जिम्मेदारी दिया इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं और आभार व्यक्त करता हूँ |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU