Chhattisgarh High Court Bilaspur : जिला न्यायालय परिसर में प्राथमिक उपचार केन्द्र का शुभारंभ

Chhattisgarh High Court Bilaspur :

हिंगोरा सिंह

 

Chhattisgarh High Court Bilaspur : जिला न्यायालय परिसर में प्राथमिक उपचार केन्द्र का शुभारंभ

 

Chhattisgarh High Court Bilaspur :  अम्बिकापुर ! छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेशानुसार बुधवार को जिला न्यायालय परिसर के न्याय सदन भवन में प्राथमिक उपचार केन्द्र का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम कुमार तिवारी, कलेक्टर कुन्दन कुमार, एसपी सुनील शर्मा के द्वारा फ़ीता काटकर किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट एवं सचिव  नरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक उपचार केन्द्र में न्यायालय में उपस्थित होने वाले न्यायालयीन अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं व पक्षकारों को आवश्यकता अनुसार प्रारंभिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।

जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड जांच व अन्य सुविधाएं प्रदान की जायेंगी,प्राथमिक उपचार केन्द्र प्रत्येक शासकीय कार्य दिवस पर समय 10.30 बजे से 05.00 बजे तक खुला रहेगा। प्राथमिक उपचार केन्द्र में चिकित्सा अधिकारी  अपूर्व जायसवाल, ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी  मोहनी कश्यप एवं फॉर्मासिस्ट धर्मेन्द्र कुमार चौहान की नियुक्ति की गई है।

Assembly Elections 2023 : अंबिकापुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनैतिक दलों की बैठक

Chhattisgarh High Court Bilaspur :  शुभारंभ पश्चात् जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कलेक्टर, एसपी ने स्वयं ब्लड प्रेशर चेक कराया। इस अवसर पर न्यायालय स्तर पर समस्त न्यायाधीश, अधिवक्तासंघ के पदाधिकारी व अन्य अधिवक्ता एवं पक्षकार उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU