Chhattisgarh Congress Communication Department : चुनाव आयोग से अधिकारियों की शिकायत भाजपा की खीझ- कांग्रेस

Chhattisgarh Congress Communication Department :

Chhattisgarh Congress Communication Department:  चुनाव आयोग से अधिकारियों की शिकायत भाजपा की खीझ- कांग्रेस

 

Chhattisgarh Congress Communication Department :  रायपुर !  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया के द्वारा राज्य के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की चुनाव आयोग से की गयी शिकायत को भाजपा की खीझ करार है।


श्री शुक्ला ने आज यहां जारी बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी चुनाव हार रही है। इसलिये वह अब अपने हारने के बहानेबाजी की पटकथा लिखना शुरू कर चुकी है। भाजपा अपनी केंद्र सरकार का दुरुपयोग कर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश में लगी है। प्रदेश भर में अमित शाह, मंडाविया जैसे भाजपा की केंद्र सरकार के मंत्री घूम-घूम कर चुनाव को प्रभावित करने के लिये अपने रसूख का दुरुपयोग कर रहे है।

CG Politics Breaking : राहुल के केजी से पीजी तक की मुफ्त शिक्षा के वादे पर रमन ने कसा तंज


Chhattisgarh Congress Communication Department :  उन्होने कहा कि भाजपा के नेता लगातार राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों को धमका रहे,उनमें भय पैदा करने की कोशिश कर रहे। भाजपा का अधिकारियों को धमकाना आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के साथ आपराधिक कृत्य भी है।  मंडाविया द्वारा राज्य के अधिकारियों के खिलाफ चुनाव आयोग में की गयी शिकायत भी इसी अभियान का हिस्सा है। वे अपने केंद्रीय मंत्री पद का गलत इस्तेमाल कर राज्य के अधिकारियों में भय पैदा कर रहे है। कांग्रेस पार्टी भी भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों के इस आचरण की शिकायत चुनाव आयोग में करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU