chhattisgarh breaking छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की तीन सीटों पर 52 उम्मीदवारों ने किए नामांकन

chhattisgarh breaking

chhattisgarh breaking छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की तीन सीटों पर 52 उम्मीदवारों ने किए नामांकन

 

chhattisgarh breaking रायपुर !   लोकसभा चुनावों के द्वितीय चरण में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज समाप्त होने के साथ ही छत्तीसगढ़ की कांकेर,राजनांदगांव और महासमुंद सीटों पर कुल 52 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है।


राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए आज 01 राजनांदगाव सीट पर 10 तथा महासमुन्द सीट पर 06 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

chhattisgarh breaking इस प्रकार कांकेर सीट पर कुल 10 राजनांदगांव सीट के लिए 23 तथा महासमुंद सीट के लिए 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है।इस चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हुई थी।

Dera chief murder revealed विशेष जांच दल ने सुलझाई डेरा प्रमुख की हत्या की गुत्थी


नामांकन पत्रों की जांच कल 05 अप्रैल को की जाएगी। नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 08 अप्रैल है।इन क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU