chhattisgarh breaking छत्तीसगढ़ में देश का दूसरा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र का होगा शिलान्यास

chhattisgarh breaking

chhattisgarh breaking 90 करोड़ की लागत से 24 माह में बनकर तैयार होगा 100 शैय्या युक्त अनुसंधान केंद्र

 

chhattisgarh breaking केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास 2 मार्च को

योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा और अनुसंधान के क्षेत्र में यह देश का दूसरा केन्द्र होगा

 

 

chhattisgarh breaking रायपुर !  छत्तीसगढ़ में देश का दूसरा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र का शिलान्यास राजधानी रायपुर में 2 मार्च को होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह इस कार्यक्रम अतिविशिष्ट अतिथि होंगे। स्वास्थ्य मंत्री  श्यामबिहारी जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे।

chhattisgarh breaking योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र का शिलान्यास कार्यक्रम पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। यह केन्द्र आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में बनेगा। यह केन्द्र 90 करोड़ की लागत से तैयार होगा। इसे 24 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। यहां 100 बेड का अस्पताल भी होगा। इसके साथ ही अनुसंधान में फैलोशिप पाठ्यक्रम भी संचालित होंगे।

 

New Holi Song of Shilpi Raj नया गाना देवर प रहब होली में रिलीज

केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र में मोटापा, प्री-डायबिटीज, मेटाबोलिक सिंड्रोम, गठिया, दर्द सिंड्रोम, हृदय रोग, डिसलिपिडेमिया, ऑटोइम्यून बीमारियों जैसे विभिन्न गैर संचारी रोगों के उपचार की सुविधा होगी। कैंसर पुनर्वास, न्यूरोडीजेनेरेटिव रोग, बुजुर्गों की देखभाल, आदि सुविधाएँ भी इस अनुसंधान केंद्र में प्रदान की जाएगी। केंद्र में एक बाह्य रोगी और प्रशासनिक (ओपीडी) ब्लॉक, इनपेशेंट ब्लॉक (आईपीडी), योग हॉल, आहार केंद्र, हाइड्रोथेरेपी, मैग्नेटोथेरेपी, क्रोमोथेरेपी, मालिश और फिजियोथेरेपी अनुभाग आदि होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU