chhattisgarh assembly elections : सचिन पायलट बने छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी

chhattisgarh assembly elections :

chhattisgarh assembly elections :  सचिन पायलट बने छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी

 

chhattisgarh assembly elections :   रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में करारी हार और तमाम विवादों के बाद कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ से कुमारी सैलजा की विदाई कर दी। उनकी जगह सचिन पॉयलट को नया प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है। वे राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।

विधानसभा चुनाव में हार के बाद व लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा को हटा दिया है। उनकी जगह अब राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है। सैलजा को अब उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गई है। छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के प्रभारी भी बदले गए हैं। इस संबंध में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिया है।

 

chhattisgarh assembly elections :  कौन है सचिन पायलट

 

chhattisgarh assembly elections :  साल 1977 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जन्मे सचिन के पिता राजेश पायलट एयर फोर्स में थे। बाद में उनकी गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होने लगी। पायलट की मां रमा पायलट भी विधायक रहीं। पायलट को परिवार में ही राजनीति माहौल मिला। सचिन पायलट ने अपने पिता के जन्मदिन 10 फरवरी 2002 के दिन कांग्रेस में शामिल हुए। इसी साल एक सड़क हादसे में 11 जून को राजेश पायलट की मौत हो गई। दो साल बाद सचिन 2004 में वह दौसा से सांसद चुने गए। इस समय सचिन पायलट की उम्र सिर्फ 26 साल थी। इस दौरान वह गृह मामलों पर लोकसभा की स्थायी समिति के सदस्य भी बनाए गए। 2006 में पायलट नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सलाहकार समिति के सदस्य भी बने।

 

chhattisgarh assembly elections :  सात सालों तक थे राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष

 

BJP Kisan Morcha उप राष्ट्रपति धनखड़ का उपहास करने के विरोध में राहुल गांधी का पुतला दहन

वर्ष 2013 में जब राजस्था में कांग्रेस सिर्फ 21 सीटों पर सिमट गई थी। तब उन्हें पीसीसी चीफ बनाया गया। लगातार 7 साल तक वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे। वर्ष 2018 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी और सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री बनाया गया। हालांकि जुलाई 2020 में अशोक गहलोत के विरोध बगावती तेवर अपनाने के कारण उन्हें पीसीसी चीफ और उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU