Chhattisgarh सांस्कृतिक कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण साधन है बच्चों की सर्वांगिण विकास के लिए

Chhattisgarh

विद्यालय के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

 

 

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ !  बच्चों की सर्वांगिण विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण साधन है उक्त बातें शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला परसिया के प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सह पालक सम्मेलन 2024 में जनपद सदस्या  रंजीता शिवशंकर बर्मन ने कही।

Chhattisgarh विद्यालय के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के लिए  प्रिया यादव जी बी.आर.पी. पथरिया के द्वारा समस्त ग्रामवासियों व विद्यालय स्टॉफ को साधुवाद दिया।

विकासखण्ड खेल प्रभारी श्री अशोक यादव जी के द्वारा उपस्थित समस्त पालको से बच्चों को शिक्षित बनाने के साथ खेल में कैरियर बनाने हेतु प्रेरित किया गया। संकुल सकेत प्राचार्य  एम.आर.नेताम जी ने बच्चों को शुभ आशीष प्रदान करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ अन्य सह संज्ञानात्मक क्षेत्र में भी सबकी भागीदारी की बात कही।

 

Chhattisgarh सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए विभिन्न प्रकार Same क्रियाकलाप करने हेतु समस्त स्टॉफ को बधाई देते हुए श्री अमित गेंदले संकुल समन्वयक के द्वारा समस्त बच्चों को शुभकामनाएं दी गई।

कार्यक्रम संयोजक मिडिल स्कूल प्रधान पाठक  मोहिन्दर सिंह वर्मा ने बताया कि परसिया विद्यालय परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा 60 से अधिक कार्यक्रमो में अपनी प्रस्तुति प्रदान की गई।

 

जिसमे छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक धरोहरों ,कलाओं से लेकर देशभक्ति, आध्यात्मिक, धार्मिक नृत्यों के साथ विभिन्न सामाजिक जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम बच्चों के लिए आयोजित किया गया।प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री क्रांति सिंह चौहान के द्वारा बताया गया कि इस बार 100%बच्चों को मंच में लाने का कार्ययोजना बनाया गया था। जिसके लिए श्री बजरंग देवांगन सर की अगुवाई में बच्चों को प्रेरित करने के साथ पालको के साथ विशेष प्रयास किया गया।

National Livestock Mission राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत अब घोड़े ,गधे, खच्चर, ऊंट के पालन को भी मिलेगी सरकारी छूट और सब्सिडी

 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परसिया स्टॉफ के साथ-साथ ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, पालको, शाला प्रबंधन समिति के द्वारा भी तन-मन-धन से सहयोग किया गया। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक आदरणीय रामकुमार कौशिक जी, अजय शिरोमणि जी, शरद ध्रुव जी, कुमार पोर्ते जी,मणिशंकर नागेशी जी, व्यास नारायण मनहर जी, धर्मेंद्र मांडले जी, मनोज सिंगरौल जी, युगल सिन्हा जी, राजकुमार कैवर्त जी, देव प्रधान जी, गायकवाड़ जी के द्वारा विशेष सहयोग किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU