Chhattisgarh छत्‍तीसगढ़ के उद्देश्‍य को पूरा करने वाले बजट में सौगातों का बौछार

Chhattisgarh

Chhattisgarh शहरी और ग्रामीण ढांचे को मजबूत करने वाला बजट – किशुन यदु

 

Chhattisgarh राजनांदगांव। भाजपा की 2.0 सरकार के पहले बजट अमृतकाल : छत्‍तीसगढ़ विजन 2047 को निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने शहरी और ग्रामीण ढांचे को मजबूत करने वाला बताया है। उन्‍होंने कहा कि – मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की नेतृत्‍व वाली सरकार में वित्‍तमंत्री ओपी चौधरी ने निकाय क्षेत्र में लोगों की सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर तो दिया ही है इसके अलावा खाद्यान्‍न, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और दूसरे क्षेत्र के लिए किए गए प्रावधान भी उल्‍लेखनीय है। मोदी की गारंटी के साथ ही विकसित छत्‍तीसगढ़ के उद्देश्‍य को पूरा करने वाले इस बजट में हर वर्ग के लिए सौगातें हैं।

उन्‍होंने कहा कि – राजनांदगांव में मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर, सायबर थाना की घोषणा स्‍वागतयोग्‍य है। इसके अलावा निकाय क्षेत्र में छोटे घरों को कंप्‍यूटराईज्‍ड जांच के माध्‍यम से 15 दिनों के भीतर भवन निर्माण की अनुमति दी जाने की सुविधा दिए जाने की घोषणा से शहरी लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।

Chhattisgarh Pradesh Congress Committee 80 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना से बाहर रखना बजट प्रावधान में प्रमाणित

Chhattisgarh जीआईएस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए भी बजट में प्रावधान है जिससे निकायों के राजस्‍व की बढ़ोतरी होगी और कर भुगतान में गड़बड़ी की शिकायतें दूर होगी, पारदर्शिता बढ़ेगी। असंगठित श्रमिकों, असंगठित सफाई कर्मकारों, घरेलू कामकाजी महिलाएं, ठेका मजदूर और हमाल के कल्‍याण हेतु अटल श्रम शक्ति योजना शुरु किए जाने का निर्णय भी उल्‍लेखनीय है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU