Chhath Puja 2023 : उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर महिलाओं ने खोला छठ मैया का व्रत

Chhath Puja 2023

Chhath Puja 2023 : लोक आस्था और सूर्य उपासना के छठ महापर्व पर उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने व्रत खोला।

 

Chhath Puja 2023 : 36 घंटे से निर्जला व्रत रखने वाले श्रद्धालु छठ पूजा झांसी रोड स्थित नहर घाट पर सुबह से ही कई लोग सपरिवार पहुंच गए थे।

ICC World Cup final matches भारत को छह विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार किया खिताब पर कब्जा

Chhath Puja 2023 : आज सुबह-सवेरे झांसी रोड स्थित नहर घाट पर व्रती महिला श्रद्धालुओं ने छठ पूजा घाट पर आयोजित कार्यक्रम में छठ मैया के जयकारों और भोजपुरी छठ गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा था।

सूर्यदेव के निकलने से काफी पहले ही श्रद्धालुओं ने घाट पर पहुंचकर पूजा सामग्री के साथ तैयारी आरंभ की।

व्रती महिलाओं ने नदियों के पानी में खड़े होकर संतान की दीर्घायु और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।

https://jandharaasian.com/chhath-festival-2023/

घाट पर बड़ी संख्या मे पहुंचे श्रद्धालुओं ने सूर्योदय के साथ ही उगते हुए सूर्य को अ‌र्घ्य दिया।

सूर्यदेव को अ‌र्घ्य देने के साथ ही घाट छठ मैया के जयकारों से गूंज उठे और 36 घंटे से चल रहा निर्जला व्रत पूर्ण हुआ। महिलाओं ने एक-दूसरे को सिदूर लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU