Chhath festival नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हुआ छठ महापर्व

Chhath festival

Chhath festival छठ महापर्व

Chhath festival  बस्ती . उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आज शुक्रवार से छठ महापर्व नहाय-खाय की पारंपरिक रस्मों के साथ शुरू हो गया। पिछले कुछ दिनों से इस पर्व की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। घाटो पर वेदी बनाने का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है।

Chhath festival सनातन संस्कृति के विद्वान पं दिनेश कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि सूर्य उपासना का महापर्व छठ आज नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। तृतीया तिथि दिन में 12:29 बजे, चतुर्थी तिथि, अनुराधा नक्षत्र दिन में 1:25 बजे और इसके पश्चात ज्येष्ठा नक्षत्र है। इस दिन दो सिद्धिकारी योग, रवियोग और सर्वार्थ सिद्धि योग हैं। ये संयोग बहुत दिनों बाद बना है।

Chhath festival उन्होंने बताया कि नहाय-खाय के बाद जो महिलाएं व्रत रखेंगी, उन्हें नदी या तालाब में स्नान करना है। तत्पश्चात घर आकर कद्दू तथा चावल बना कर प्रसाद वितरण करेंगी। दूसरे दिन 29 अक्टूबर को चतुर्थी तिथि काे 10:28 बजे के बाद पंचमी तिथि है और इसके बाद 12.05 बजे तक मूल नक्षत्र, अतिगण्ड और सुकर्मी नामक योग है।

Chhath festival इस दिन व्रती महिलाएं उपवास करेंगी। शाम को पूजा करने के उपरान्त व्रत का पारण करेंगी। तीसरे दिन 30 अक्टूबर को पंचमी तिथि 8:15 बजे तक, इसके पश्चात षप्ठी तिथि है। इस दिन मूल नक्षत्र दिन में 10:34 बजे तक पश्चिम पूर्वाषाढ़, सुकर्मी और सिद्धि नामक औदायिक योग है। छठ महापर्व का अंतिम और चौथा दिन 31 अक्टूबर को है। इस दिन सुबह 8:56 बजे तक पूर्वाषाढ़ और धृति योग है। चन्द्रमा की स्थिति अपने परम मित्र गुरू की राशि धनु पर रहेगी। इस दिन व्रती ब्रहम मुहूर्त मे नई अर्घ्य सामाग्री लेकर जलाशय मे खड़ी होकर अरूणोदय की प्रतीक्षा करेंगी।

Chhath festival छठ पर्व में सुरक्षा के लिए जहां जहां घाट बने हुए है, वहां पर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। आज से ही कुछ जगहों पर बैरीकेटिंग रहेगी। सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU