Chaitra Navratri Wishes: इस नवरात्रि अपनों को भेजें ये बधाई संदेश…

Chaitra Navratri Wishes: हिंदू त्योहारों में नवरात्रि एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। नवरात्रि के दौरान देवी और उनके विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। मोबाइल और सोशल मीडिया के इस जमाने में हर कोई त्योहारों पर अपनों को बधाई संदेश भेजता है। कई लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नवरात्रि की शायरी और कोट्स स्टेटस में भी लगाते हैं। अगर आप भी इस नवरात्रि अपनों को बधाई संदेश देना चाहते हैं और स्टेटस के लिए कोई अच्छी शायरी, कोट्स या माता की शायरी वाली फोटो ढूंढ रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए खूबसूरत संदेश लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद हर कोई खुश हो जाएगा।

PM Modi मंगलकारी होगा नवरात्रि के पहले दिन PM मोदी का मध्यप्रदेश आगमन

1- मां तू ही नारायणी, तू ही करता-धरता,
तेरे बिना क्या होता अपना,
अपनी चमक से खुशियों से भर दे संसार,
पहले न सही इस बार देदे अपना पूरा आर्शिवाद,
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

2- न – नई चेतना देने वाली,
व – भक्त को वरदान देने वाली,
रा – मां जो दिन-रात भक्तों के लिए तैयार रहती है,
त्रि – त्रिकाल की रक्षा करने वाली,
देवी के सभी रूपों का आप पर बना रहे आर्शिवाद,
इसलिए इस नवरात्रि आपको भेज रहे हैं, सबसे पहले बधाई संदेश।

3- हो जाओ तैयार, मेरी मां दुर्गा आई है,
सजा लो दरबार मेरी मां वैष्णो आई हैं,
शेर पर सवार हो कर मेरी मां जगदम्बा आई है,
सबके दु:खों को हरने मेरी मां काली आई हैं।

4- अधर्म का नाश कर, धर्म की तू रक्षा कर,
अनाथों का कर पालनहार,
भक्तों की सुन पुकार,
तेरे बिना नहीं है ये जीवन,
क्योंकि तेरा ही तो पूरे साल रहता है इंतजार,
सभी भक्तों को शुभ नवरात्रि।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU