chaitra navratri चैत्र नवरात्रि 9 से श्री मावली मंदिर में आयोजन की तैयारी चालू

chaitra navratri

राजकुमार मल

 

chaitra navratri चैत्र नवरात्रि 9 से श्री मावली मंदिर में आयोजन की तैयारी चालू

 

 

chaitra navratri भाटापारा– चैत्र नवरात्रि का पर्व 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। देवी मंदिरों में आयोजन की तैयारी चालू हो चुकी हैं।

9 अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि के लिए अंचल के सभी देवी मंदिरों में रंग-रोगन के साथ विशेष पूजा अर्चना की तैयारियां जोर पकड़ने लगीं हैं। अंचल के प्रसिद्ध श्री मावली माता मंदिर सिंगारपुर में आस्था एवं विश्वास का यह पर्व विशेष होगा।

651 रुपए में ज्योति कलश

 

श्री मावली माता मंदिर प्रबंधन समिति ने चैत्र नवरात्रि पर्व पर ज्योति कलश की स्थापना के लिए विभिन्न संस्थाओं को अधिकृत किया है। इसके साथ ही मंदिर परिसर में भी भक्तों के लिए व्यवस्था की गई है।

घट स्थापना 9 अप्रैल को

 

चैत्र नवरात्रि पर्व के लिए 9 अप्रैल की सुबह 11:36 से लेकर दोपहर 12:24 के मध्य शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की जाएगी। 16 अप्रैल को अपरान्ह 12:00 बजे से 3:00 के बीच हवन एवं पूर्णाहुति होगी। दूसरे दिन याने 17 अप्रैल को महानवमी पर कन्या भोज के साथ चैत्र नवरात्रि का समापन होगा।

चैत्र नवरात्रि के लिए आवश्यक तैयारियां चालू हो चुकी है। निर्धारित तिथि एवं शुभ मुहूर्त में पर्व का आयोजन होगा।

Pre Matric Boys Hostel Sitapur छात्रावास के बच्चों ने की भृत्य के अभद्र व्यवहार की शिकायत कलेक्टर से

-संजय अग्रवाल, अध्यक्ष, श्री मावली माता‌ मंदिर प्रबंधन समिति, सिंगारपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU