CG News: नक्सली मुठभेड़ में घायल तीन जवानों को किया गया एयरलिफ्ट, ऑपरेशन में सात नक्सली ढेर

Surrender of 33 Naxalites :

रायपुर: नक्सल इलाकों में राज्य सरकार लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नारायणपुर में डीआरजी के तीन घायल जवानों को गोबेल इलाके से एयरलिफ्ट किया जा रहा है. जिला नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर की डीआरजी और 45वीं बटालियन आईटीबीपी बल की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को अंतरजिला सीमा क्षेत्र के पूर्वी बस्तर डिवीजन के ग्राम मुंगेड़ी, गोबेल क्षेत्र में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी. जिसमें तीन जवान घायल हो गए थे.

Video Player

Naxalite Encounter:  पुलिस ने पुष्टि की है कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में जिला रिजर्व समूह (डीआरजी) के जवानों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए. वही तीन जवान घायल हो गए.

Video Player

00:00
00:45

Naxalite Encounter:  नारायणपुर के एसपी प्रभात बताया कि, ”6 जून की रात को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर चार जिलों की टीमें दंतेवाड़ा और नारायणपुर सीमा क्षेत्र में गईं. इलाके की घेराबंदी कर दी गई और पूरे दिन मुठभेड़ चली. शाम को सर्च ऑपरेशन में 7 नक्सलियों के शव बरामद किए गए.”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU