CG News: HDFC बैंक के फरार बैंक मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

CG News: धमतरी में HDFC बैंक के फरार बैंक मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, कुछ दिनों पहले कुरूद एचडीएफसी बैंक में करोड़ो के गबन का मामला सामने आया था जिसमें आवेदक पीयुष राठौर द्वारा शाखा प्रबंधक HDFC बैंक शााखा कुरूद द्वारा रिपोर्ट किया गया था कि HDFC बैंक कुरूद शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक श्रीकांत टेनेटी एंव उसके सहयोगी तेजेन्द्र साहू द्वारा मिलकर बैंक की संपत्ति का दुर्पयोग बैंक एवं बैंक के खाता धारको के खाते से कुल एक करोड चौरासी लाख चार हजार एक सौ इनकावन रूपये की धोखाधड़ी कर आहरण किया गया है

मामले की शिकायत पश्चात पुलिस ने आरोपियों पर धारा 406, 409,420,467, 468,120 (बी) कायम कर मामले को विवेचना में लिया था। इस दौरान आरोपी बैंक मैनेजर फरार था जिसकी सूचना पुलिस को मिली कि आरोपी श्रीकांत टेनेटी हैदराबाद में है जिसे फिर वहां से लेकर पुलिस की टीम धमतरी आई है बताया गया कि आरोपी बैंक मैनेजर HDFC बैंक के ग्राहको का पैसा अपने सहयोगी तेजेन्द्र साहू के साथ मिलकर फंड ट्रांसफर,

Editor-in-Chief सुभाष मिश्र की कलम से – नक्सलवाद समस्या कानूनी या विषमता

आनलाईन एवं चेक के माध्यम से निकाल कर आपस में बाट लेते थे इस धोखाधडी की रकम से आरोपी श्रीकांत टेनेटी ने रायपुर मोवा में प्लाट भी खरीदा है और उसके खाते में 1,20,000/- रू बचत होना स्वीकार किया है आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है वहीं सहयोगी आरोपी तेजेन्द्र साहू की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU