CG News: लालच पड़ा महंगा, ऐसे लाखों की ठगी !

Fraud : शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर 77 लाख से अधिक की ठगी....

CG News: कम समय में ज्यादा पैसे की चाहत में लोग आए दिन ठगी के शिकार हो रहे रोजाना राजधानी में पैसे दुगुना के लालच में ठगी के शिकार होकर थाने पहुंच रहे है….वही राजधानी के टिकरापारा थाना में मामला दर्ज कराया गया।जिसमे प्रार्थिं से जालसाजो ने 8 लाख रुपए की धोखाधड़ी किया है।

बता दे पार्ट टाइम जॉब के जरिए पैसा कमाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया पीड़ित ने ₹800000 करीब जमा किया।
जानकारी के मुताबिक 20 मार्च को व्हाट्सएप नंबर के जरिए पार्ट टाइम जॉब का ऑफर मिला और कहा कि यूट्यूब के जरिए तीन वीडियो लाइक करने पर 2000 से ₹2700 का लाभ मिल सकता है।

Baloda Bazar सड़कों पर सफर करना अब लोगों को पड़ने लगा भारी : हादसे का कहर जारी सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

इसके बाद तीन वीडियो लाइक कर उनका स्क्रीनशॉट देना था उसके बाद कोड दिया गया और डेढ़ सौ रुपए देकर टेलीग्राम में जुड़ने के लिए कहा गया। उसके बाद टास्क दिया उनके अनुसार फिर 1000 जमा कराया वीडियो लाइक करने पर 1650 रुपए रिटर्न किया गया। इसके बाद तीन और 5000 जमा करवाकर वापस रिटर्न कर दिए। इसके बाद उस ग्रुप से निकाल कर दूसरे ग्रुप में जोड़ा गया इससे पहले 10000 जमा किया फिर 50000,

एक लाख और उसके बाद दो बार तीन तीन लाख रुपए जमा कर इस तरह से ₹8 लाख रुपए आरोपी ने झांसे में लेकर जमा कराया।जब विड्रोल की बारी आई तो गोलमोल जवाब देने लगा इस पर शक हुआ जिसे साइबर थाने पहुंचकर पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराया…बहरहाल शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU