CG News: विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर के लोग निकाली जागरूकता रैली..

CG News: आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कांकेर में शहर लोगों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली. रैली में बच्चे जंगली जानवर की वेशभूषा में नजर आये. काफी संख्या में शामिल इस रैली में लोगो ने एक दिन वाहन उपवास रखने,प्रकृति की रक्षा, जीव जंतुओं की रक्षा करने का संदेश दिया.एक ही फ्लाइट में आगे- पीछे बैठे दिखे नीतीश-तेजस्वी, सियासी हलचल दिल्ली में….

 

इनका कहना है कि जिस तरह के लगातार गर्मी बढ़ती जा रही, जंगल कम होते जा रहे है, इसके लिए पर्यावरण को संरक्षित करना बेहद आवश्यक है. गर्मी की वजह से जंगली जनवर को भोजन-पानी के लिए तड़पना रहे है. भीषण गर्मी के प्रकोप से लोगो की मौत हो रही है. इन सभी को देकर लोगों को जगरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि लोग जागरूक हो और पर्यावरण की रक्षा कर हो सके.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU