CG News: बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने लिया चार्ज, पदभार संभालने के तुरंत बाद मौके का किया मुआयना

बलौदाबाजार। देर रात राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बलौदाबाजार कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को हटा दिया। उनके स्थान पर दीपक सोनी को बलौदाबाजार का नया कलेक्टर बनाया गया है। 2011 बैच के दीपक सोनी राज्य सरकार से मिले निर्देश के बाद आज दोपहर ही बलौदाबाजार पहुंचे और शाम करीब 3 बजे उन्होंने चार्ज लिया। चार्ज संभालते ही कलेक्टर दीपक सोनी ने मौके का मुआयना किया और जरूरी निर्देश दिये।

IAS Deepak Soni: कलेक्टर दीपक सोनी ने आज पदभार संभाल लिया है। उन्होंने शाम 3 बजे सँयुक्त जिला कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में में अपना चार्ज लिया। वह जिले में 11 वे कलेक्टर के रूप में नियुक्त हुए। इसके पूर्व वह सूरजपूर, दंतेवाड़ा एवं कोंडागांव के कलेक्टर रह चुके है। इसके साथ ही रायपुर जिला पंचायत सीईओ का कामकाज भी सभांल चुके है।

IAS Deepak Soni: वह वर्तमान में रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त,मनरेगा के रूप में कामकाज संभाल चुके है। श्री सोनी 2011 बैच के आईएएस हैं। उनके पदभार ग्रहण करने के मौके पर जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल,अपर कलेक्टर दिप्ती गोते सँयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे,डिप्टी कलेक्टर बी आर ध्रुव,कोषालय अधिकारी श्री घिदौडे,सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU