CG Durg News : चलती कार में लगी आग…वीडियो वायरल

CG Durg News 

CG Durg News 

CG Durg News : दुर्ग : सुबह सुबह धमधा से रायपुर जा रही कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कार पूरी तरह चपेट में ले लिया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Water festival 2023 : आठवीं बार पर्यटकों के लिए सजेगा खण्डवा का मिनी गोवा, जल महोत्सव आज से

CG Durg News : जानकारी के मुताबिक बोरियाकला रायपुर निवासी राम प्रताप पाण्डेय अपनी कार से सुबह 4 बजे धमधा से रायपुर वापस आ रहा थे। वो धमधा के पास देवरझाल गांव के पास पहुंचे ही थे कि अचानक कार के बोनट से धुआं उठने लगा। यह देख राम प्रताप ने कार रोका और फौरन बाहर निकला।

उसे आग बुझाने तुरंत पानी नहीं मिला। राम प्रताप ने तुरंत पुलिस को फोन किया। लेकिन पुलिस के आने तक तक गाड़ी पूरी तरह जल गई।
नंदिनी टीआई राजेश साहू ने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चला है कि लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इंजन में शार्ट सर्किट होने के कारण ये घटना हुई होगी।

https://jandharaasian.com/cm-sai-cabinet/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU