CG Crime: दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के मैनेजर से 14 लाख की लूट…

CG Crime News

 राजनांदगांव। सोमवार को नेशनल हाईवे स्थित ग्राम चिचोला के पार कार सवार तीन बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप के मैनेजर के साथ मारपीट कर 14 लाख रूपए लूट लिए। सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद रंग की कार कैद हुई है।

मामले में पुलिस नाकाबंदी कर आरोपियों की पतासाजी कर रही है। बता दें कि सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे घोरतलाव स्थित मारूति फ्यूल के मैनेजर राजाराम विश्नोई 14 लाख रूपए बैंक में जमा करने के लिए बाइक से राजनांदगांव निकले थे। जैसे ही वे चिचोला से लगभग 5 किमी दूर झंडातालाब-भरकाटोला के बीच स्थित एक बायो डीजल पंप के पास पहुंचे।

Bilaspur Crime News : जीजा की हत्या कर सगे भाईयों ने मृतक के गले में रस्सी बांधकर पेड़ में लटका दिया

तभी पीछे से आ रही एक ब्रेजा कार में सवार तीन लोगों ने मैनेजर पर हमला कर दिया और बैग में रखे 14 लाख से ज्यादा रकम लेकर फरार हो गए। वारदात की खबर जैसे ही पुलिस तक पहुंची, नेशनल हाईवे के अलावा आसपास के प्रमुख रास्तों में नाकेबंदी कर दी गई। वहीं आईजी दीपक झा ने पूरे मामले की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU