CG Crime: बीमा की रकम हड़पने हत्या की साजिश, हुए गिरफ्तार…

CG Crime: खैरागढ़ जिले के ग्राम कुम्ही में हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। मृतक के भाई द्वारा बीमा के पैसे के लालच में षड्यंत्र रचने के बाद, पुलिस ने उसके साथ दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय ने आज प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मामले का खुलासा किया।

मृतक की पहचान आमाघाट निवासी उत्तम वर्मा के रूप में हुई थी, जिसकी मौत का रहस्य पुलिस को हल करना था। पुलिस ने डॉग स्क्वाड, सायबर और फ़ारेंसिक की संयुक्त टीम बनाई और शुरू की जाँच।

Transport department : परिवहन विभाग में एजेंट का बोलबाला

आरोपी हेमंत ढेकवार को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की, जिसने बताया कि उसने जनवरी 2024 में चार पहिया वाहन और फ़रवरी 2024 में हार्वेस्टर ख़रीदा था। इन खरीददारियों के लिए उसने तीस लाख रुपए का फाइनेंस लिया था।उत्तम की मौत के बाद, हेमंत ने उसके नाम पर लगभग 80 लाख का बीमा भी महाराष्ट्र में करवा लिया था। उत्तम की गाड़ियाँ सालेकसा निवासी उसके ममेरे भाई हेमंत के पास ही थी।

हेमंत ने उत्तम को गाड़ी दिलाने के बहाने से षड्यंत्र रचा, जिसमें उसके साथी सुरेश मछिरके और प्रेमचंद लिल्हारे भी शामिल थे। ये तीनों उसकी हत्या करके उसका शव कुम्ही-डोंगरगढ़ मार्ग पर फेंक दिया। इस घटना में तीनों आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं और उन पर न्यायिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU