CG Breaking: तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक की गई जान…

Bilaspur Accident :

सूरजपुर। जिले के भटगांव थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार टैंकर ने दो परिवारों की मातम में बदल दी। बताया जाता है कि पत्नी का बर्थ केक लेकर लौट रहे बाइक सवार युवकों को टैंकर ने कुचल दिया। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई। वही दूसरे की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक हाईवे पर चक्काजाम किया था।ग्राम दुरती निवासी इमरान 28 वर्ष अपने साथी पोड़ी निवासी उत्तम चौधरी 28 वर्ष के साथ बजाज प्लेटिना बाइक से ग्राम जरही आया था।

इमरान की पत्नी का बर्थडे था। इसलिए जरही से बर्थडे मनाने के लिए सामान और केक लेकर वे वापस दुरती जाने के लिए निकले थे। तभी मसान नाले के पास बनारस की ओर से केमिकल लेकर अंबिकापुर की ओर आ रहे टैंकर ने सामने जा रहे ट्रकों और एक बस को ओवरटेक किया। इसी दौरान टैंकर ने बाइक सवारों को कुचल डाला। बेकाबू होकर रेलिंग को तोड़ते हुए नाले में गिर गया। सूचना मिलने के बाद कुछ ही समय में दोनों युवकों के परिजन घटनास्थल पहुंच गए।

 

पुलिया से नीचे गिरे उत्तम को काफी देर बाद देखा गया। उसे लेकर परिजन भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते समय सोनगरा के पास उत्तम की भी मौत हो गई। हादसे में टैंकर चालक बिहार निवासी शशि रंजन यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर पर चोटें आई हैं। उसे सीएचसी भटगांव से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

घटना से गुस्साए मृतकों के परिजन और ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान करीब ढाई घंटे तक अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाईवे बंद रहा। मौके पर पहुंचे भटगांव तहसीलदार शिवनारायण राठिया की ओर से परिजन को 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई। भटगांव थाना प्रभारी जगन साय कंवर ने मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर चक्काजाम खत्म हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU