CG Breaking कंवर समाज का सम्मान है मुख्यमंत्री का दायित्व :CM

CG Breaking

रमेश गुप्ता

 

CG Breaking  इस पद को सुशोभित कर पाऊं ये मेरा सौभाग्य है। मैं इस दायित्वों को बेहतर तरीके से निभा सकूँ इसके लिए मैं पूरा प्रयास करूंगा। इसके लिए समाज का सहयोग भी आवश्यक है : मुख्यमंत्री  

 

CG Breaking  जशपुर  !  मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखण्ड के ग्राम मुडाटोली में आयोजित अखिल भारतीय कंवर समाज के अंचल स्तरीय वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने कंवर समाज के बेटे को मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा। ये पूरे कंवर समाज का सम्मान है। इस पद को सुशोभित कर पाऊं ये मेरा सौभाग्य है। मैं इस दायित्वों को बेहतर तरीके से निभा सकूँ इसके लिए मैं पूरा प्रयास करूंगा। इसके लिए समाज का सहयोग भी आवश्यक है।

CG Breaking मुख्यमंत्री  साय ने कंवर समाज के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आपने मुझे मुख्य अतिथि बनाया और सम्मान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक सम्मेलनों का आयोजन सतत रूप से होना चाहिए। समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। शिक्षा ही विकास का मूलमंत्र है। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि बेटा और बेटी दोनों को अवश्य पढ़ाए। समाज को समाज सेवा, राजनीति और व्यापार सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है।

CG Breaking मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज की उन्नति के लिए राज्य सरकार पूरा सहयोग कर रही है। समाज के विकास में नशे की सामाजिक बुराई एक बड़ी बाधा है। अपने बेटे बेटी को नशापान से दूर रखें।

उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन को अभी 2 माह हुए हैं। इस अवधि में अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। 18 लाख पीएम आवास की स्वीकृति देने का निर्णय केबिनेट की पहली बैठक में लिया गया। इस निर्णय से अपने घर का गरीबों का सपना पूरा होगा।

CG Breaking पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय  अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिन सुशाासन दिवस के अवसर पर प्रदेश के 12 लाख से अधिक किसानों के खाते में 2 साल के बकाया धान के बोनस की राशि के रूप में 3716 करोड़ रूपए की राशि वितरित की गई है।

हमने किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ तथा 3100 रूपए प्रति क्विंटल के मान से धान खरीदी का वादा किया था। वर्तमान में किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान किया गया है। समर्थन मूल्य के अंतर की राशि बहुत जल्दी एकमुश्त किसानों के खाते में चली जाएगी। इसके लिए कृषक उन्नति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 मुख्य बजट में 10 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।

राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना लागू की गई है। जिसमें विवाहित महिलाओं को सालाना 12 हजार रूपए की सहायता दी जाएगी। इसके लिए मुख्य बजट में प्रावधान कर दिया गया है। अगले माह से पात्र महिलाओं के खाते में 1 हजार रूपए आएंगे। उन्होंने कहा कि जिन पात्र महिलाओं ने योजना का लाभ लेने के लिए फार्म नहीं भरें है, वे जल्द फार्म भरें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 4000 रूपए प्रति मानक बोरे से बढ़ाकर 5500 रूपए प्रति मानक बोरा कर दी है। तेंदूपत्ता संग्रहकों को बोनस, बच्चों को छात्रवृत्ति सहित चरणपादुका भी देंगे। उन्होंने कहा कि भूमिहीन मजदूर परिवार को भी सालाना 10 हजार रूपए देने का वादा पूरा करेंगे।

CG Breaking मुख्यमंत्री ने कहा कि हम मोदी जी की हर गारंटी पूरा करेंगे। मोदी की गारंटी में सरकारी खर्च में श्री राम लला के दर्शन योजना का लाभ भी मिलेगा। अयोध्या धाम का दर्शन कराएंगे।

labor canteen श्रमिक कैंटीन खुलने से अब दोपहर के समय में खाने की चिंता होगी दूर , मिल पाएगा गरम-गरम भोजन: श्रमिक, देखिये Video

उन्होंने मुडाटोली में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 20 लाख की घोषणा की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU