CG Bhilai News Today : पुलिस का जुआरियों, सटोरियों व शराब के अवैध कारोबारियों से कनेक्शन मिलेगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ..एसपी

CG Bhilai News Today :

रमेश गुप्ता की दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव से खास बातचीत……

CG Bhilai News Today :एसपी डॉ अभिषेक पल्लव आज हमारे कॉलम शख्सियत के बने खास मेहमान

CG Bhilai News Today :
CG Bhilai News Today : पुलिस का जुआरियों, सटोरियों व शराब के अवैध कारोबारियों से कनेक्शन मिलेगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ..एसपी

 

CG Bhilai News Today : भिलाई। दुर्ग जिले के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव आज हमारे कॉलम शख्सियत के खास मेहमान बने। इस मौके पर उन्होंने पुलिसिंग पर खुलकर बात की। 2013 बैच् के आईपीएस डॉ पल्लव ने अपने अब तक के सफर के बोर में भी बताया और कैसे एक डॉक्टरी से सिविल सेवा से जुड़े। दैनिक आज की जनधारा के ब्यूरो चीफ रमेश गुप्ता की दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव से खास बातचीत……

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

एसपी डॉ अभिषेक पल्लव आईपीएस से पहले एमबीबीएस है। उन्होंने मनोरोग चिकित्सा में एमबीबीएस किया है। एक डॉक्टर से आईपीएस बनने को लेकर उन्होंने बताया कि उनके पिता की इच्छा थी कि वे सिविल सेवा में जाएं। इसलिए उन्होंने तैयारी की और 2013 में आईपीएस बने। उनके साथ ही उनके भाई ने भी आईएफएस की पढ़ाई की और वे आज मध्यप्रदेश वन विभाग के अफसर हैं।

पहली पोस्टिंग दुर्ग में

आईपीएस डॉ अभिषेक पल्लव की पहली पोस्टिंग दुर्ग जिले में हुई थी। आईपीएस बनने के बाद दुर्ग जिले के नेवई थाने में प्रोबेशनल थाना प्रभारी के रूप में काम किया। एसपी के तौर पर डॉ अभिषेक पल्लव की पहली पोस्टिंग दंतेवाड़ा में हुई। इसके बाद उन्हें कोंडागांव का एसपी बनाया गया। डॉ पल्लव लंबे समय तक नक्सली बेल्ट में कार्यरत रहे। इसके बाद उनकी पोस्टिंग एसपी जांजगीर चांपा के रूप के की गई। जांजगीर चांपा में वे कम समय के लिए रहे। इसके बाद दुर्ग जिले के एसपी के रूप में डॉ पल्लव की पोस्टिंग हुई।

नक्सली बेल्ट की पुलिसिंग में फर्क

CG Bhilai News Today :
CG Bhilai News Today : पुलिस का जुआरियों, सटोरियों व शराब के अवैध कारोबारियों से कनेक्शन मिलेगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ..एसपी

एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने कहा है कि नक्सली बेल्ट व शहरी क्षेत्र की पुलिसिंग में काफी फर्क है। नक्सली बेल्ट में महिलाओं पर अत्याचार व ठगी प्रॉपर्टी से जुड़े जैसे मामले कम आते हैं। इसके विपरीत शहरी क्षेत्र में महिला संबंधी अपराध व साइबर ठगी के प्रॉपर्टी संबंधित मामले काफी ज्यादा है। नक्सली बेल्ट की पुलिसिंग अटैकिंग है और शहरी क्षेत्र में आम जनता से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करनी होती है। इसके लिए दुर्ग पुलिस लगातार प्रयासरत है।

साइबर क्राइम के खिलाफ विशेष प्लानिंग

डॉ पल्लव ने बताया कि देश में बढ़ता साइबर अपराध चिंता का कारण है। इससे निपटने के लिए विशेष प्लानिंग की जा रही है। साइबर सेल को मजबूत बनाने की दिशा में काम हो रहा है। इसके अलावा पुलिस चॉइस सेंटर ,कॉलेजों , पंचायत ,नगर पंचायत जाकर 1000 वालेंटियर बनाएगी जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरुक करेंगे। इसमें जिनका प्रदर्शन बेस्ट होगा उसे गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा।

थाना प्रभारियों को भी हिदायत

Bemetara MLA News बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने लिया शिक्षक दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा

CG Bhilai News Today :
CG Bhilai News Today : पुलिस का जुआरियों, सटोरियों व शराब के अवैध कारोबारियों से कनेक्शन मिलेगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ..एसपी

एसपी अभिषेक पल्लव ने जनता के साथ मिलकर बेहतर पुलिसिंग पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि पब्लिक के साथ पुलिसिंग करने से समस्याओं का बेहतर तरीके से निराकरण किया जा सकता है। हमारा प्रयास इसी दिशा में हैं। उन्होंने कहा कि जिस किसी थाने की पुलिस का जुआरियों, सटोरियों व शराब के अवैध कारोबारियों से कनेक्शन मिलेगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने सीसीटीएनएस को भी मजबूत बनाने की बात कही है। इसके अलावा शहरों में सुसाइड के केस ज्यादा आते हैं इसको देखते हुए सुसाइड करने वालों को बचाने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU