CG Assembly Election 2023 पोस्टल बैलेट यानी डाक मतपत्र और ईवीएम वोटिंग दोनों की मतगणना की जाएगी

CG Assembly Election 2023

हिंगोरा सिंह

CG Assembly Election 2023 जिले में डाक मतपत्र से कुल 4264 मतदाताओं ने किया मतदान

30 नवंबर की स्थिति में सेवा मतदाताओं से प्राप्त 260 ईटीपीबी

 विशेष मतदान दलों ने घर-घर जाकर भी कराई वोटिंग, होम वोटिंग में 166 वृद्धजनों तथा दिव्यांगजनों ने किया मतदान

 

CG Assembly Election 2023 अंबिकापुर !  विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले में 03 दिसंबर को मतगणना होनी है जिसमें पोस्टल बैलेट यानी डाक मतपत्र और ईवीएम वोटिंग दोनों की मतगणना की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा मतगणना के लिए ईवीएम मतगणना हेतु 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। डाक मतपत्र की गणना के लिए भी अलग टेबल लगाए जायेंगे। जिसमें लुण्ड्रा विधानसभा हेतु 2 टेबल, सीतापुर विधानसभा हेतु 3 टेबल और अम्बिकापुर विधानसभा हेतु 4 टेबल लगाए जायेंगे।

CG Assembly Election 2023 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई जहां जिले के मतदान एवं सुरक्षा कर्मियों ने सुविधा केंद्रों में मतदान से पूर्व डाक मतपत्र से मतदान किया, वहीं दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को इस बार होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई। वहीं सर्विस वोटर से ईटीपीबीएस यानी इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट के जरिए मतपत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। जिले में डाक मतपत्र के माध्यम से अब तक होम वोटिंग तथा सेवा मतदाताओं एवं निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कुल 4 हजार 264 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

 

30 नवंबर की स्थिति में सेवा मतदाताओं से प्राप्त 260 ईटीपीबी

 

जिले के ऐसे मतदाता जिन्हें सर्विस वोटर के रूप में चिन्हांकित किया गया, उन्हें वोट डालने ईटीपीबीएस के माध्यम से सूचना ऑनलाइन प्रेषित की गई। 30 नवंबर की स्थिति में जिले में 260 मतदाताओं के ईटीपीबीएस यानी इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट डाला है। इसमें लुण्ड्रा विधानसभा में 50, अंबिकापुर विधानसभा में 72 और सीतापुर विधानसभा में 138 ईटीपीबी प्राप्त हुए हैं।

 

CG Assembly Election 2023 निर्वाचन ड्यूटी में तैनात 3838 कर्मियों ने मतदान दिवस से पहले डाले अपने मत-

 

CG Assembly Election 2023

निर्वाचन कार्य में तैनात ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो सरगुजा जिले के निवासी हैं और जिले से बाहर कार्यरत हैं तथा जिनकी मतदान कार्यों में ड्यूटी लगाई गई है, साथ ही जिन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से डाक मतपत्र हेतु आवेदन किया था। उन मतदाताओं और जिले में तैनात मतदान कर्मियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया,इन मतदाताओं हेतु सुविधा केन्द्र बनाए गए। मतदान दलों के कर्मियों ने डाक मतपत्र के जरिए मतदान सुविधा केंद्र में मतदान दिवस से पूर्व मतदान कर लोकतंत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जिसमें कुल 3838 मतदाताओं ने डाक मतपत्र द्वारा मतदान किया, जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में 853, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में 1907, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में 1078 मतदाताओं ने वोटिंग किया है।

CG Assembly Election 2023 इस बार विशेष मतदान दलों ने घर-घर जाकर भी कराई वोटिंग, होम वोटिंग में 166 वृद्धजनों तथा दिव्यांगजनों में किया मतदान
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले चिन्हांकित मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से होम वोटिंग की सुविधा दी गई। विशेष मतदान दलों द्वारा चिन्हांकित वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया।

Singrauli Breaking कार शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों की गाड़ियां जलकर खाक, देखिये VIDEO

जिले में होम वोटिंग के माध्यम से 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं में कुल 166 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा से कुल 52, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर से 69, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर से 45 वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU